बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार बढ़ रही है बाघों की संख्या, ताला उमरिया मार्ग के खतौली गेट के पास एक घूमते दिखे बाघ के बच्चे

 
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार बढ़ रही है बाघों की संख्या, ताला उमरिया मार्ग के खतौली गेट के पास एक घूमते दिखे बाघ के बच्चे

Bandhavgarh Tiger Reserve: उमरिया जिले का है पूरा मामला बाघों की संख्या इस कदर बढ़ी है कि खतौली गेट के सामने ही बाघ स्पष्ट रूप से घूमते हुए देखे जा सकते हैं। आज एक ऐसा नजारा ही देखने को मिला जहां पर ताला उमरिया गेट के सामने बाघ के बच्चे विचरण करते हुए देखे गए हैं।

वही पर्यटकों ने जानकारी देते हुए बताया है कि ताला उमरिया मार्ग में खितौली गेट के पास हीं बाघिन के दो शावक सड़क किनारे घूमते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो राहगीरों ने बना लिया। और अब सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है शावकों की उम्र लगभग दो साल बताई जा रही है

Tags