मामा के राज्य में गड़बड़ घोटाला! उमरिया में 70 लाख की सड़क पर फिरा पानी, उखड़ने लगी सड़क, SDO का गैर जिम्मेदाराना बयान आया सामने
उमरिया जिले में भ्रष्टाचार का मामला एक बार फिर से सामने आता हुआ साफ तौर पर देखा जा रहा है। जहां NH -43 से मंगठार तक लगभग 7000000 रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। लेकिन आज वह सड़क पूरी तरह से उखाड़ने की कगार पर आ चुकी है।
वहीं जब सड़क के उखड़ने का कारण एसडीओ एस के जैन से पूछा गया तो SDO का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। ठेकेदार का कहना है कि ठंड के कारण डामर निकलने लगता है और गर्मी आने पर अपने आप डामर चिपक जाती है। फिलहाल हम उसे दिखा लेंगे रोड की गारंटी 5 साल तक रहती है हम उसे बनाते रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले एसडीओ को जानकारी दी गई थी लेकिन फिर भी सुधार कार्य नहीं हुआ था इससे पहले ठेकेदार के द्वारा जो सड़क बनवाई गई थी वह डामर उखड़ गई थी जिसका ग्रामीणों ने काफी विरोध भी किया था। कहीं ना कहीं पूरे इस क्रियाकलाप में ठेकेदार के साथ एसडीओ की भी मिलीभगत मानी जा रही है। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि इसमें आगे प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।