एमपी के उमरिया जिले में नया वर्ष के उपलक्ष में अमोल आश्रम धाम में लगा भक्तों का ताता
उमरिया जिले में यहां सिद्ध पुरुष श्री श्री 108 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज) जी के सानिध्य में 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को नया वर्ष के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति अखंड मानस,भजन, कीर्तन 24 घंटे का कार्यक्रम रखा गया था।
इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद माननीय श्री ज्ञान सिंह दाऊ साहब जी सहित कई श्रद्धालुओं ने सम्मिलित हुए ,और भजन कीर्तन,रसास्वादन कर अपने जीवन में कृतार्थ किए ,नया वर्ष के उपलक्ष में वही शंकर भगवान भोलेनाथ अन्नपूर्णा माता जी का दर्शन कर सभी श्रद्धालुओं ने अपना एवं अपने परिवार सहित मनोकामना की मंगल कामना करते हुए महाराज जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।
महाराज जी ने नया वर्ष के उपलक्ष में सभी आए हुए श्रद्धालुओं को अपने अमृत मई वाणी से शंकर भगवान भोलेनाथ से कामना करते हुए कहा कि आए हुए श्रद्धालुओं को शुभ आशीर्वाद, देते हुए आप सभी को 2023 आपके लिए मंगलमय हो आप सभी के ऊपर भगवान भोलेनाथ की आशीर्वाद बनी रहे। और आप सभी भगवान की पूजा पाठ करते रहें अपने कर्तव्य निष्ठा में रहे।
अखंड मानस, भजन, कीर्तन एवं मेले का आयोजन किया गया था कार्यक्रम समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कई जिले से आए हुए कई हजार श्रद्धालुओं ने बड़े भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया इसके बाद मेले का आनंद लिए।।