एमपी के उमरिया में वन धन समिति के माध्यम से मिट्टी की विभिन्न वस्तुओं का राम रतन प्रजापति कर रहे विक्रय
Wed, 25 Jan 2023
राम रतन प्रजापति पिता सुंदरलाल प्रजापति वार्ड क्रमांक 6 चंदिया ने बताया कि उनकी समिति का नाम वन धन केंद्र बिलासपुर है। समिति के माध्यम से मिट्टी से बने गुलदस्ते, बड़े एवं छोटे मिठ्ठू, मिट्टी की बॉटल सहित अन्य सामग्रियों का निर्माण करते है तथा उन्हें समिति के माध्यम से विक्रय करते है।
उन्होंने बताया कि सामग्रियों के निर्माण के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा ट्रेनिंग प्रदाय की गई थी, जिसके बाद मिट्टी से बनी सामग्रियों का निर्माण करना प्रारंभ कर दिया है। रामरतन प्रजापति को इस व्यवसाय से माह में 6 हजार रूपये तक की आय प्राप्त हो जाती है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , जिला प्रशासन , वन विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।