एमपी के उमरिया जिले में पुलवामा हमले के शहीदों को किया नमन, तिरंगा यात्रा निकालकर याद की शहादत
जिले के युवाओं ने शहर में तिरंगा मार्च निकाला। शहर से गांव तक के लोग तिरंगा यात्रा में शामिल होकर भारत माता के सपूत को श्रद्धांजलि दी।युवाओं ने शासकीय महाविद्यालय पाली के मैदान से निकला तिरंगा यात्रा नगर थाना, न्यायालय, तहसील, मुख्य बाजार, होते हुए पाली महाविद्यालय में समापन किया गया।
इस बीच राष्ट्रीय गाने की धुन सारे जहां से अच्छा हिदुस्तां हमारा-हमारा गीत बजता रहा। युवाओं द्वारा भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे, भारतीय सेना जिदाबाद के नारे लगाए गए। तिरंगा यात्रा में शामिल पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, पाली महाविद्यालय के प्राचार्य हरलाल अहिरवार ने कहा कि शहीदों की शहादत को शत-शत नमन है।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा उनकी यादों में श्रद्धांजलि स्वरूप निकाला गया है। हमारी सेना अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी रक्षा कर रही है। आज उनके मेहनत का नतीजा है कि हम चैन की नींद सो पाते हैं। बता दें कि 100 मीटर का भव्य तिरंगा यात्रा संपन्न हुआ।सभी युवाओं के हाथों में तिरंगा झंडा शोभ रहा था।
इस दौरान पाली एसडीपीओ डॉ जितेंद्र सिंह जाट,महाविद्यालय प्राचार्य हरलाल अहिरवार, डॉ मंसूर अली,डॉ जेपीएस चौहान, अनुपमा द्विवेदी, मनीषा अग्रवाल, रितु सेन, शाहिद सिद्दीकी, जैकी सक्सेना,नरेश शुक्ला डॉ रामकृष्ण झा, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक महेश यादव, युवा हिमांशु तिवारी,सुनील प्रजापति, राहुल सिंह,आनंद सिंह सैयाम, पुष्पेंद्र यादव,साक्षी बशानी,रामविलाश यादव, एवं अन्य शिक्षक व 250 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।