उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 500 मेगावाट की युनिट ठप्प ,उत्पादन हुआ बंद

 
उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 500 मेगावाट की युनिट ठप्प ,उत्पादन हुआ बंद

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र फिर से एक बार सुर्खियों में आ गया है। सुर्खियों में आने का इस बार कारण है की ताप विद्युत केंद्र की एक युनिट बंद हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि शनिवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 500 मेगावाट की युनिट में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके बाद से ही युनिट में उत्पादन ठप्प हो गया है। वही विद्युत केंद्र के अधिकारी वीके कैलाशिया संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं किए

युनिट बंद होने से गहरा सकता है विद्युत संकट

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की युनिटो में लगातार खराबी के युनिट में उत्पादन ठप्प हो गया और कुछ युनिटो में उत्पादन भी कम हो रहा है। या कोई पहला मामला नहीं है जहां पर ताप विद्युत केंद्र में खराबी आई हो लगातार ऐसे मामले महीने में एक दो बार होते रहते हैं।

शासन का करोड़ों रुपए का बजट आता है जो मेंटेनेंस के नाम पर उड़ाया जाता है लेकिन संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में मेंटेनेंस नहीं किया था जिसकी वजह से यह खराबी उत्पन्न होती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या प्रशासन के बड़े अधिकारियों को इस बात की भनक है या नहीं। बहरहाल अभी फिर से सप्लाई बंद हो चुकी है और आगे इस पर क्या एक्शन लिया जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा।

Tags