उमरिया: अवैध पैकारी पर नही लग रहा विराम, क़ई ढाबों पर आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी की रेड

 
उमरिया: अवैध पैकारी पर नही लग रहा विराम, क़ई ढाबों पर आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी की रेड

आबकारी उड़नदस्ता की रेड कार्यवाही में मुख्यालय स्थित पुराने बस स्टैंड पर मौजूद हैदराबादी बिरयानी में औचक निरीक्षण किया गया,इस दौरान प्रतिष्ठान में मौजूद रामफल यादव के पास से 06 बॉटल, खुली हुई व्हिस्की तथा मदिरा से भरे हुये 06 डिस्पोजल ग्लास जब्त किये गए है

।इसके अलावा भरौला तिराहे के करींब मौजूद न्यू ढाबा में 03 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं अवैध रूप से मदिरा पिलाते हुये पाया गया,यहाँ नसीम अंसारी नाम के युवक पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।इसी के साथ ग्राम भरौला में मौजूद शहंशाह ढाबा में भी 32 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 06 बॉटल किंफिशर बीयर जप्त किया गया,यहाँ प्रतिष्ठान में मौजूद सुरेंद्र साहु पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

इन रेड कार्यवाही के अलावा जिला उड़नदस्ता प्रभारी ने महिला आरोपी राजकुमारी राय निवासी बाका प्लांट चंदिया के अधिपत्य से 40 पाव देशी मदिरा प्लेन,आरोपी प्रकाश यादव ग्राम लोरहा के अधिपत्य से 29 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त किया है, इसके अलावा आरोपी मृगेंद्र सिंह ग्राम लोरहा के अधिपत्य से 19 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 4 एमडी व्हिस्की के पाव जप्त किया गया है। इस मामले में उड़नदस्ता प्रभारी दिनकर तिवारी ने बताया कि कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध विक्रय ,संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही के दौरान पंजीबद्ध 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए है,इस दौरान 123 पाव देशी मदिरा प्लेन,06 बॉटल एवं 04 पाव एमडी व्हिस्की जप्त की गई तथा आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक विद्या सिंह , केशरी चंद्र बर्मन,कविता सिंह,एवं नगर सैनिक ज्ञानेंद्र मिश्रा मौजूद रहे है।

Tags