उमरिया जिले के खेलो इंडिया यूथ गेम की मशाल पहुंची बिरसिंहपुर पाली हुआ भव्य स्वागत
पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, वरिष्ठ समाजसेवी पंडित प्रकाश की उपस्थिति में भव्य स्वागत का आयोजन किया गया। स्वागत में पाली नगर के 550 युवाओं ने अपनी सहभागिता निभाई।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल जैसे ही बिरसिंहपुर पाली में प्रवेश की पाली बस स्टैंड से चक दे इंडिया वंदे मातरम भारत माता की जय खेलों से जब मैदान से देगा हिंदुस्तान का दिल धड़के गा नारों से पूरा पाली नगर गूंज उठा। खेलो इंडिया यूथ गेम की मशाल रैली बस स्टैंड से प्रारंभ होकर बिरासनी स्टेडियम पर समापन किया गया।
भगवान सिंह के नेतृत्व में पहुंची मशाल यात्रा का स्वागत पाली एसडीओपी डॉक्टर जितेंद्र सिंह जाट ने किया।
भगवान सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की उद्देश्य केवल और केवल यह है कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभावान युवा और युवतियों तक इस संदेश को पहुंचाना है और उनके प्रतिभा को उजागर करना है।
पाली एसडीओपी डॉ. जितेन्द्र सिंह जाट ने कहा कि जिले के खिलाड़ी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के युवाओं में अद्भुत प्रतिभा और क्षमता है।
खेल हमारे जीवन और सांस्कृतिक का महत्वपूर्ण अंग है इस प्रकार के आयोजनों से लोगों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा और युवा खेल से जुड़ेंगे।खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन करने का खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर है।
समाजसेवी पंडित प्रकाश पालीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए यह सौभाग्य की बात है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है।
सतना जिले में मुख्यमंत्री कप, सांसद कप, विधायक कप सहित अन्य राष्ट्रीय, प्रादेशिक स्तर के खेलों का सफल आयोजन हो रहा है।युवा हिमांशु तिवारी ने कहा कि देश के युवाओं में अद्भुत प्रतिभा और क्षमता है खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन करने का खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा अवसर है इसका लाभ जिले के युवाओं को भी मिलेगा।
इस खेल विभाग ब्लाक कोऑर्डिनेटर रेशम शर्मा, श्याम शर्मा, दौरान संत जोसेफ से पी.बी कलस, रश्मि मिश्रा, विकास दास, के बी सिंह, अंकिता द्विवेदी, जागृति सिंह, गणेश प्रसाद, कन्या विद्यालय प्राचार्य के.के सिंघई, स्पोर्ट प्रभारी विकास दास, जिला क्रिकेट एसोसिएशन सह सचिव नृपेंद्र सिंह,युवा टीम से हिमांशु तिवारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सनी बंजारे, कविता बर्मन रश्मि मिश्रा, राहुल सिंह, नरेश प्रजापति, खुशनुमा बानो, सुलोचना गुप्ता, अमृता सिंह, सुनील प्रजापति, क्षमा सिंह नेहा सिंह सिमरन सिंह, खुशबू बर्मन, एवं 550 युवाओं, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, पत्रकार बंधु, संत जोसेफ विद्यालय विद्यार्थी, ब्लॉसमिंग फ्लॉवर विद्यालय विद्यार्थी कन्या विद्यालय , उत्कृष्ट विद्यालय, आदिवासी बालक व बालिका छात्रावास के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।