उमरिया: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 MW की युनिट बंद, उत्पादन हुआ ठप्प, जिम्मेदार बने अनजान

 
उमरिया: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 MW की युनिट बंद, उत्पादन हुआ ठप्प, जिम्मेदार बने अनजान

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है। इस बार ताप विद्युत केंद्र की एक युनिट बंद हो गई। बताया गया कि रविवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की इकाई नम्बर एक 210 मेगावाट की युनिट में तकनीकी खराबी के बाद से ही युनिट में उत्पादन ठप्प हो गया है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब यूनिट की खराबी आई हो लगातार कई बार महीनों में यूनिट ठप होती रहती है। वही सवालों के घेरे पर अधिकारी आ गए हैं क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यहां यूनिट ऐसे ही बंद होती रहती है।

लाखों का आता है बजट

वहीं अगर बात तो मेंटेनेंस की करें तो मेंटेनेंस के नाम पर लाखों का बजट आता है लेकिन वह कहां जाता है यह किसी को पता नहीं है। मेंटेनेंस के नाम पर सारे पैसे आरिफ के लिए आते हैं लेकिन मेंटेनेंस अगर होता तो ऐसी ट्रिपिंग की संभावना ना के बराबर होती। लेकिन महीनों में कई बार ऐसा होता है जब ट्रिपिंग की जाती है और यहां तक कि विद्युत उत्पादन ही पूरी तरह से बंद हो जाता है।

बात करें अगर अधिकारी की तो अधिकारी इस रियल रवैए की वजह से लोग और आम जनता इसका फल भोग रही है। वही विद्युत केंद्र के अधिकारी वीके कैलाशिया संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं किए। क्योंकि अधिकारी इन सवालों का जवाब देना जरूरी नहीं समझते हैं।

युनिट बंद होने से गहरा सकता है विद्युत संकट

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की युनिटो में लगातार खराबी के युनिट में उत्पादन ठप्प हो गया और कुछ युनिटो में उत्पादन भी कम हो रहा है।

Tags