उमरिया: धोखेबाज CBI कमिश्नर को मिली 3 वर्ष कारावास की सजा

 
उमरिया: धोखेबाज CBI कमिश्नर को मिली 3 वर्ष कारावास की सजा

उमरिया जिले में एक ऐसा अपराध घटित हुआ था जो सबको हैरान कर देने वाला था जिसमें सीबीआई के डिप्टी कमिश्नर बनकर धोखाधड़ी की जा रही थी। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया था मामले की जांच चल रही थी साथ ही कोर्ट में भी प्रकरण पहुंच गया था। जहां से आज एक फैसला हुआ है जिसे 3 वर्ष का कठोर कारावास एवं जुर्माने से कोर्ट ने दंडित किया है।

जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) एडीपीओ नीरज पाण्डेय द्वारा बताया गया कि फरियादिया लीलावती यादव जिला अस्पताल उमरिया में अस्थाई तौर पर सपोर्ट स्टॉफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। जिसकी जान-पहचान अभियुक्त अनिरूद्ध सिंह परस्ते से फरियादिया की ही सहेली शीलू सिंह श्याम द्वारा वर्ष 2020 में करायी गयी थी। अभियुक्त अनिरूद्ध सिंह परस्ते द्वारा फरियादिया को बताया कि वह सीबीआई डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ है, और अभियुक्त द्वारा फरियादिया से झूठा सीबीआई डिप्टी कमिश्नर बनकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया ।

फरियादिया ने अभियुक्त से कहा कि आप इतने बडे पद पर है मेरे और मेरे भाई की नौकरी लगवा दीजिये तो अभियुक्त ने फरियादिया लीलावती एवं उसके भाई शिवम यादव से नौकरी लगवाने के लिये फरियादिया एवं उसके भाई से लगभग 2,35,000 रूपये षड्यंत्र कर ले लिये । अभियुक्त अनिरूद्ध सिंह द्वारा फरियादिया को फोन पर यह बताया गया कि वह सीबीआई का डिप्टी कमिश्नर है व अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी करते हुये फरियादिया से 2,35,000 रूपये की धोखाधड़ी कर रूपये हड़प लिये ।

जिस पर से पुलिस थाना कोतवाली उमरिया में अभियुक्त के विरूद्ध अपराध क्रमांक 389/2021 पर भा0दं0सं0 की धारा 420 एवं आई.टी. एक्ट की धारा 66डी के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । सम्पूर्ण विवेचना पश्चात् अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

प्रकरण की विवेचना तत्कालीन टी.आई. सुन्द्रेश सिंह मेरावी द्वारा किया गया था । राज्य की ओर से मामले में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नीरज पाण्डेय द्वारा सशक्त पैरवी की गयी एवं आरोपी को कठोर से कठोर दण्ड देने का निवेदन किया गया । प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आर0 पी0 अहिरवार के न्यायालय द्वारा आरोपी अनिरूद्ध सिंह परस्ते को भा0दं0सं0 की धारा 420 के अंतर्गत 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

Tags