अज्ञात आरोपियों ने उप सरपंच को उतारा मौत के घाट, 5 संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

सिर सहित शरीर के विभिन्न स्थानों में मिले चोट के निशान, परिजनों सहित ग्रामीण घंटों डटे रहे धरने पर
 
Shahdol news

अज्ञात आरोपियों ने उप सरपंच को उतारा मौत के घाट, 5 संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

सिर सहित शरीर के विभिन्न स्थानों में मिले चोट के निशान, परिजनों सहित ग्रामीण घंटों डटे रहे धरने पर


शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा टोला के बिजही गांव में एक व्यक्ति को कुछ अज्ञात आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति की पहचान बरहा टोला पंचायत उप सरपंच समय लाल साहू के रूप में की गई है। जिसका खून से लतपथ शव घर के समीप ही लगभग मीटर दूर राहर खेत में रविवार की सुबह मिला है। बताया गया है कि, हत्यारों ने किसी धारदार हथियार से इस घटना को अंजाम दिया है। खबर लिखे जाने तक, पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ जारी रही।

शव मिलने के बाद कई घंटों तक मृतक के परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। वह सभी शव के पास ही धरने पर बैठकर, डॉग स्क्वॉड के साथ फिंगर एक्सपर्ट एवं विशेष जांच टीम को बुलाने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद मौके पर डॉग स्क्वॉड, फिंगर एक्सपर्ट व एसडीओपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने आश्वस्त किया, तब जाकर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ।

बताया गया कि, प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह 42 वर्षीय मृतक व वर्तमान उप सरपंच घर से शौच के लिए खेत की ओर गए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया है। हत्यारों ने उनके सिर और शरीर के कई स्थानों पर वार किया है। जब समयलाल काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो वह उसकी तलाश में परिजन निकले। तब उन्हें घर के करीब खेत में मृतक का शव दिखा, जिसे देख वह हैरान रह गए। जिसके बाद मामले की जानकारी ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस को दी गई।

इनका कहना है

मामले में आरोपी अभी अज्ञात हैं। पांच संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

मोहन पड़वार
थाना प्रभारी, ब्यौहारी।

Tags