मुंबई से एमपी की इस एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर अपडेट, लाखो यात्रियों को मिलेगा लाभ

Mumbai Central Katihar Special Train News: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल से कटिहार के लिए गाडी संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाडी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल कटिहार स्पेशल 11 नवंबर, 2023 से 30 दिसंबर, 2023 तक मुंबई सेंट्रल से प्रति शनिवार को 10:30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (20.10 / 20.20, शनिवार) एवं उज्जैन (22.48/22.50) होते हुए प्रति सोमवार को प्रातः 7:30 बजे कटिहार जंक्शन पहुँचेगी इसी प्रकार वापसी में गाडी संख्या 09190 कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल 14 नवंबर 2023 से 02 जनवरी 2024 तक कटिहार से प्रति मंगलवार को 00.15 बजे चल कर रतलाम मंडल के उज्जैन 05.40 05.50, बुधवार) एवं रतलाम ( 07.50/08.00) बजे होते हुए प्रति बुधवार को 18:40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओ में बोरीवल, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनिकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया एवं नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एवं जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन के आठ - आठ फेरों का परिचालन किया जाएगा
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09621 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 12 नवम्बर, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक अजमेर से प्रति रविवार को 06.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (17.40/17.50, रविवार) होते हुए प्रति सोमवार को 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल 13 नवम्बर, 2023 से 01 जनवरी, 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति सोमवार को 11.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(21.30/21.40, सोमवार) होते हुए मंगलवार को प्रात: 09.10 बजे अजमेर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी।