नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोले गए
पिछले सप्ताह से हो रही मुसला धार बारिश के चलते खरगोन में ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोलने पड़े इस बांध के 18 गेट खुलने की वजह से नर्मदा नदी खतरे के निशान पर आ गई है
खरगोन में बीते कई दिनों से तेज बारिश देखने को मिल रही है जिसके चलते हैं यहां निर्मित ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोल दिए गए हैं जिसकी वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया और नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी
नर्मदा घाट पर स्थित साईं मंदिर भी आधा पानी में डूब चुका है ओंकारेश्वर बांध से लगातार 10 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है जिसके चलते स्थिति बिगड़ती जा रही है नर्मदा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए स्थानीय एसडीएम और थाना प्रभारी ने घाट पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक नर्मदा नदी खतरे के निशान से सिर्फ एक मीटर नीचे बह रही है अगर और ज्यादा जल स्तर बढ़ता है तो यातायात प्रभावित होगा
मौसम विभाग का कहना है कि 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक मध्य प्रदेश में तेज बारिश से कुछ राहत मिल सकती है 12 से 15 अगस्त तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा लेकिन 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश का दौर जारी रहेगा