MP में सोमवार से 3 दिनों तक गिरेगा पानी, जबलपुर-रीवा समेत 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather News: रीवा में बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है।
 
MP Weather Alert

MP Weather News: मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अवदाब के क्षेत्र के सोमवार दोपहर तक पुरी और दीघा के मध्य पहुंचकर गहरे अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होने के आसार हैं। मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से सोमवार से प्रदेश में वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। विशेषकर जबलपुर, शहडोल, सागर एवं रीवा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। रुक-रुककर वर्षा का दौर 13 सितंबर तक चल सकता है।

रुक-रुककर बौछारें
उधर, रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उमरिया में आठ, रतलाम एवं मलाजखंड में 7, खजुराहो में 4, पचमढ़ी में 3, गुना में 1, उज्जैन में 0.6, बैतूल में 0.4 और धार में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। राजधानी में भी अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुककर बौछारें पड़ती रहीं।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मानसून ट्रफ बीकानेर, नारनौल, झांसी, दमोह, माना, पुरी से होकर पश्चिम-मध्य और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निर्मित अवदाब के क्षेत्र तक बनी हुई है। राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। केरल से लेकर कर्नाटक तक एक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।

13 सितंबर तक बारिश
मौसम  केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अवदाब के क्षेत्र के सोमवार दोपहर तक पुरी और दीघा के मध्य पहुंचकर गहरे अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होने के आसार हैं। इसके असर से सोमवार से प्रदेश में अच्छी वर्षा की शुरुआत हो सकती है। रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला 13 सितंबर तक बना रह सकता है।