MP में मौसम की मार: रीवा में पड़े ओले, फसलों का हुआ काफी नुकसान

रीवा में कम होती सर्दी के बीच जिले के आसपास  के गांव  में सोमवार की रात से मौसम एक बार फिर बदल गया।

 
R

रीवा जिले के वॉर्ड चोरहटा, माहिदल, उमरी, अगडाल,बाबूपुर रघुनाथपुर , खैरा, कपूरी आदि कई जगह ओले पड़े, जिससे दलहन, गेंहू और तिलहन की फसलों को भारी क्षति हुई। जिले में सोमवार रात बारिश के साथ ओले आफत बनकर बरसे। मंगलवार की सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे तो फसलें ओलों से पटी मिलीं, कहीं-कहीं पर तो ओलों की चादर सी बिछी हुई थी। खेतों का हाल देख किसान सिर पकड़कर वहीं बैठ गए।_

_जिले में कई गांवों की 500 बीघे से अधिक की चना, गेहूं, सरसों, मसूर, मटर, अरहर की फसल बर्बाद हो गई।  वहीं शहर के आस पास के गांव में भी बड़े पैमाने पर ओलावृष्टि हुई, जिससे बीस फीसदी फसल नष्ट होने का अनुमान है।_
_ओलों की मार से सरसों के फूल भी झड़ गए। सबसे अधिक नुकसान हवाई अड्डे के क्षेत्र के आस पास  के गांवों में फसलों को हुआ है। रात तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश और कई स्थानों पर ओले गिरने से गेहूं की फसल खेत में ही बिछ जाने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। किसान बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग कर रहे हैं।_

Tags