MP में बदला रहेगा मौसम का मिजाज: 30 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी

MP में मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगे भी ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।
 
weather
MP Weather News: पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती मौसम तंत्र के कारण प्रदेश में मौसम ऐसा हुआ है। आईएमडी की मानें तो 16 मई तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
मौसम विभाग ने बुधवार को भी हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर बारिश ओलावृष्टि और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। यहां हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे भी रह सकती है।
इसके अलावा शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, अनूपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, इंदौर, देवास, आगर, मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह और सागर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल संभाग के जिलों में भी बारिश होने के लिए चेतावनी जारी की गई है।

Tags