Weather Update: MP में अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज़ बारिश से मिलेगी राहत
Weather Update: विभाग हर दिन नया अपडेट भी दे रहा है लेकिन आज प्रदेश मौसम विभाग ने एक ऐसी सूचना को जारी किया है. जिसको सुनकर तेज बारिश से परेशान लोगों को काफी राहत मिलेगी.
हर दिन तेज बारिश के चलते मध्य प्रदेश के कई शहरों में यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही लोग भी कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं प्रदेश की हर नदी तेज बहाव के साथ उफान पर बह रही है. लेकिन आज मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है.
जिसके मुताबिक मध्य प्रदेश में आज से हल्की-फुल्की बारिश ही देखने को मिलेगी लगातार हो रही बारिश में अब ब्रेक लगने के आसार हैं. आज के दिन के लिए मौसम विभाग ने किसी भी शहर में तेज बारिश की संभावना नहीं बताई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश ही देखने को मिलेगी इन जिलों में मुख्य रूप से इंदौर , सागर , रीवा , भोपाल , जबलपुर ,शामिल है बीते शनिवार और रविवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों मे भारी बारिश दर्ज की गई जिसके बाद आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.
मध्य प्रदेश के लोगों को 12 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक तेज बारिश से राहत मिलेगी हालांकि 16 अगस्त के बाद फिर एक बार तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा.