Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत ठीक-ठाक रहेगी लेकिन सप्ताह के मध्य में स्वजनों के साथ टकराव होने की आशंका बनी रहेगी तो वहीं सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने करियर और कारोबार को लेकर सतर्क रहना होगा। इस दौरान हालात कुछ ऐसे बन सकते हैं कि आपको अपनों का साथ मिलने की बजाय उनका विरोध झेलना पड़ सकता है। मेष राशि के जातकों को इस दौरान लोगों से बातचीत, धन का लेन-देन, महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय तथा वाहन चलाते समय खूब सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा बड़े नुकसान के साथ अपमान भी झेलना पड़ सकता है।
मेष राशि के जातकों को सप्ताह के मध्य में किसी के साथ वाद-विवाद करने से बचते हुए अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान व्यावसायियों को बड़ी देनदारी चुकाने के कारण आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत भी चिंता का कारण बन सकती है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और गलतफहमियों पर विवाद करने की बजाय उसे संवाद से दूर करने का प्रयास करें।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। इस सप्ताह आपकी विभिन्न स्रोतों से आय तो होगी लेकिन उसके मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। ऐसे में आपको आय-व्यय के असुंतलन का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज में आने वाली अड़चनों को लेकर मन परेशान रहेगा। सोची हुई योजनाओं में बाधा पड़ने से मन खिन्न रहेगा, जिसका असर आपके कामकाज से लेकर आपके निजी जीवन में देखने को मिल सकता है। यदि आप किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं तो आपको कठिन परिश्रम करने पर ही मनचाही सफलता के योग बनेंगे।
सप्ताह के मध्य में आपको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने की आशंका है। ऐसे में इस दौरान आप मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर उसकी अनदेखी न करें और समय पर इलाज कराएं। नौकरीपेशा लोगों पर सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। जिसे पूरा करने के लिए अधिक मेहनत और समय की आवश्यकता पड़ेगी। लव लाइफ में इस सप्ताह किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। जीवनसाथी के साथ भी आपसी समझ या फिर कहें तालमेल की कमी नजर आएगी। परिवार में भाई-बहनों से भी अपेक्षा के मुकाबले कम सहयोग मिल पाएगा।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले कुछ कम फलदायी साबित हो सकता है। हालांकि आपको जीवन से जुड़ी किसी भी कठिनाई का सामना करते समय स्वजनों एवं शुभचिंतकों का भरपूर सहयोग और समर्थन पूर्ववत मिलता रहेगा। इस सप्ताह तमाम तरह की विघ्न-बाधाओं के बावजूद आपके काम रुकेंगे नहीं। करियर-कारोबार में धीमी गति से ही सही लेकिन प्रगति होगी। सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाह रहे थे तो आपको किसी अच्छे संस्थान से आफर आ सकता है। हालांकि भावनाओं में बहकर या फिर जल्दबाजी में करियर अथवा कारोबार में बदलाव करने से बचें और अपने शुभचिंतकों से इस संबंध राय अवश्य लें।
सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको कामकाज के सिलसिले में अनावश्यक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपके सिर पर अचानक से कुछेक बड़े खर्च आ सकते हैं। मिथुन राशि के जातकों को इस दौरान दूसरों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचना होगा अन्यथा उनके साथ विश्वासघात हो सकता है। इस दौरान आपका मन आर्थिक दिक्कतों और संतान से जुड़ी किसी समस्या को लेकर चिंतित रहेगा।
कर्क
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह बेहद सधे हुए कदमों के साथ जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा अन्यथा हाथ आया हुआ अवसर भी आप खो सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा के समय सेहत और सामान का विशेष रूप से ख्याल रखें क्योंकि इस दौरान आर्थिक एवं शारीरिक हानि होने की आशंका रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए थोड़ा दिक्कतों को लिए रहने वाला है। इस दौरान उन्हें बाजार में आई मंदी जूझना पड़ सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो आपको धन के लेनदेन में खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता बनी रहेगी।
सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से आए कुछ एक बड़े खर्च के चलते आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है। यदि आप किसी प्रतियोगिता या फिर परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो कठिन परिश्रम करने पर ही मनचाही सफलता की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह घर-परिवार में उपजी कलह और जीवनसाथी से अपेक्षित सहयोग औा समर्थन न मिल पाने के कारण आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा। प्रेम संबंध में किसी तीसरे व्यक्ति के जरूरत से ज्यादा दखल देने के कारण आपके रिश्ते में खटास आ सकती है।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आप लंबे समय से मनचाही जगह पर तबादले या फिर किसी विशेष जिम्मेदारी या पद को पाने की आस लगाए हुए थे, तो इस सप्ताह आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है। यदि आपने नया कारोबार शुरू किया तो सप्ताह के उत्तरार्ध तक आपको उसमें खासी प्रगति और लाभ देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको सुख, समृद्धि प्रदान करने वाला है।
प्रापर्टी, टिंबर, इंटीरियर एवं पर्यटन आदि का काम करने वालों के लिये यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होगा। यदि आप लंबे समय से किसी भूमि अथवा भवन के क्रय-विक्रय को लेकर प्रयासरत थे तो इस सप्ताह आपकी यह अभिलाषा भी पूर्ण हो सकती है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। घर-परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ आपका अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
कन्या
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह सोचे हुए कार्य को समय पर पूरा करने और मनचाही सफलता पाने के लिए अथक परिश्रम और प्रयास करने होंगे। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों की नापाक चालों से खूब सतर्क रहना होगा और अपने कार्य को समय पर बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना होगा, अन्यथा आप अपने बॉस के गुस्से के शिकार बन सकते हैं। कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह लोगों के साथ विनम्रता से पेश आना होगा तथा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा बनती बात भी बिगड़ सकती है।
यदि आप व्यापारी हैं तो आपको इस सप्ताह अपने कागज संबंधी सभी कार्य समय से पूरे कर लेने चाहिए अन्यथा आपको अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसी प्रकार आपको इस सप्ताह किसी भी कार्य में शार्टकट लेने अथवा नियमों का उल्लंघन करने से बचना चाहिए अन्यथा आर्थिक नुकसान के साथ अपमान झेलना पड़ सकता है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए इस सप्ताह आपको स्वजनों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना ही उचित रहेगा। लव लाइफ में बेवजह का शक छोड़कर आपसी विश्वास पैदा करने का प्रयास करें। कठिन समय में जीवनसाथी मददगार साबित होगा।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह आपके करियर-कारोबार में धीमी गति से ही सही लेकिन प्रगति एवं लाभ होता नजर आएगा लेकिन आप उससे संतुष्ट नहीं रहेंगे। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। ऐसे में आप अपनी योजनाओं का खुलासा उसके पूर्ण होने से पहले करने की भूल बिल्कुल न करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई अपनी गलतियों का ठीकरा आप पर फोड़ने की कोशिश कर सकता है। झूठे आरोप एवं सीनियर से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिलने के कारण इस दौरान आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान आपके सिर पर अचानक से कुछ एक बड़े खर्च आ सकते हैं।
यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपको इस सप्ताह किसी भी योजना अथवा कारोबार धन सोच-समझकर निवेश करें। यदि आपका कोई भूमि-भवन से जुड़ा विवाद चल रहा है तो उसे कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय आपसी सहमति से निबटाने का प्रयास करें। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए दूसरों की भावनाओं की कद्र करें तथा बाचतीत के दौरान विनम्रता बनाए रखें। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो जल्दबाजी की बजाय उचित समय का इंतजार करें, अन्यथा बनती बात बिगड़ सकती है।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। इस सप्ताह आप यदि अपनी समय और ऊर्जा का सदुपयोग करते हैं तो आप अपेक्षा से अधिक सफलता और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस सप्ताह आपको दूसरों के साथ बात-व्यवहार करते समय खूब सावधानी बरतनी होगी। यदि आप दूसरों के साथ तर्कयुक्त बातचीत करते हैं तो आपके विरोधी भी आपके समर्थन में खड़े हो सकते हैं। यह सप्ताह कमीशन, काउंसिलिंग आदि का कार्य करने वालों के लिए शुभ साबित होगा। व्यापारिक दृष्टिकोण से सप्ताह के मध्य का समय आपके लिए लाभप्रद साबित होगा। इस दौरान आपका भाग्य पूरा साथ देगा और आपका बाजार में फंसा धन निकल सकता है।
सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं मनचाहा लाभ दिलाने वाली साबित होंगी। इस दौरान आपकी सत्ता-सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति से मेल-मुलाकात संभव है। जिसकी मदद से आपको भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। रिश्ते-नातों में अनुकूलता बनी रहेगी। इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों पर माता-पिता का पूरा आशीर्वाद बरसेगा। प्रेम संबंध में मधुरता एवं सामंजस्य बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपके द्वारा किये गये परिश्रम और प्रयास के अनुरूप सफलता और लाभ न मिलने पर आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध तक इस स्थिति में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिलेगा और आपके अटके कार्यों में गति आएगी। धनु राशि के जातकों को सप्ताह के पूर्वार्ध में अपने परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बिठाकर चलने की आवश्यकता रहेगी अन्यथा विरोध करने पर आप खुद को अकेला पा सकते हैं। धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह ख्याली पुलाव पकाने की बजाय अपने करियर और कारोबार को बेहतर तरीके से करने के लिए पूरे मनोयोग के साथ मेहनत और प्रयास करना होगा।
इस सप्ताह आपको उन लोगों से उचित दूरी बनाए रखने की भी आवश्यकता रहेगी जो आपको अक्सर भटकाने का प्रयास करते हैं। जीवन में आने वाली परेशानियों से उत्पन्न हताशा को दूर करने और एवं मन की शक्ति को पाने के लिए आप इस सप्ताह खुद को धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यों में व्यस्त रखने का प्रयास करेंगे। प्रेम प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने पार्टनर की भावनाओं को समझने का प्रयास करें। जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है।
मकर
हारिए न हिम्मत, बिसारिये न राम। मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह इस बात को गांठ बांध कर रखना होगा। यदि आप इस सप्ताह अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों से नहीं घबराते हैं और उसका डंटकर मुकाबला करते हैं तो आपके सभी सोचे हुए कार्य देरी से ही सही लेकिन पूरे होंगे। इस सप्ताह यदि किसी कार्य को लेकर आपके मन में शंका पैदा होती है तो आपको उससे जुड़ा अहम फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय अवश्य लेनी चाहिए। नौकरीपेशा लोगों पर सप्ताह के मध्य में अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ लोगों से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण मन में निराशा का भाव पैदा हो सकता है।
व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। किसी अटके हुए कार्य को पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ सकता है। यदि आपने पार्टनरशिप में कोई नया कारोबार प्रारंभ किया है तो उसमें सावधानी के साथ आगे बढ़ें अन्यथा पार्टनर के साथ विवाद होने की आशंका है। प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियों को दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको भले ही करियर-कारोबार से जुड़ी कुछ एक मुश्किलों का सामना करना पड़े लेकिन उत्तरार्ध तक स्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी। ऐसे में आपको किसी बड़े निर्णय अथवा कार्य को करने के लिए आपको सप्ताह के उत्तरार्ध के समय का चयन करना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में कुंभ राशि के जातकों को चिंता छोड़ चिंतन करने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य को समय से निबटाने के लिए थोड़ा अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा।
सप्ताह के मध्य में संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी परेशानी का सबब बनेगी। इस दौरान अत्यधिक खचों के कारण आप कठिनाई का अनुभव करेंगे। यदि आप बेरोजगार हैं और रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो इस सप्ताह आंशिक सफलता मिलने के ही योग बनेंगे। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको इस सप्ताह अपने से बड़ों की बातों और छोटों की भावनाओं को नजरंदाज करने से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर तकरार होने की आशंका है। इस सप्ताह लव पार्टनर से मेल-मिलाप में अड़चन आने से आपका मन खिन्न रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह के अंत तक जीवन से जुड़ी बड़ी समस्याओं का समाधान मिल सकता है। इस सप्ताह आपके द्वारा किये गये परिश्रम और प्रयास का पूरा फल मिलता हुआ नजर आएगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से भूमि-भवन से जुड़ा विवाद अप्रत्याशित रूप से दूर हो सकता है। यदि आप उच्च शिक्षा अथवा विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको सप्ताह के उत्तरार्ध तक इससे जुड़ी अड़चनें दूर होंगी और इससे संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। सरकारी नौकरी वालों को मनचाहा पद मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ आपके कामकाज की प्रशंसा करेंगे। जिससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
इस सप्ताह के मध्य में आपका नये लोगों के साथ मेल-जोल लाभदायी साबित होगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। यदि आपका अपने किसी मित्र या रिश्तेदार के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था तो इस सप्ताह सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और आपके संबंध पूर्ववत मधुर बन जाएंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी धार्मिक अथवा मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।