पश्चिम मध्य रेल की 56 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को नियमित नम्बरों से चलाने का निर्णय
रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में जिन पैसेंजर ट्रेनों के नम्बरों को स्पेशल ट्रेन के तौर पर यानि जीरो नंबर से चलाने का निर्णय लिया गया था,
अब उन सभी पैसेंजर ट्रेन नंबरों को नियमित ट्रेन नंबर से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह नियमित ट्रेन नम्बर दिनाँक 01.01.2025 से प्रभावशील रहेगा। पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ टर्मिनेट होने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी अब आगामी 01 जनवरी 2025 से नियमित ट्रेन नंबर से चलाई जाएंगी। यात्री इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा एनटीईएस ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
स्पेशल पैसेंजर ट्रेन नंबर 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नंबर 61619/61620, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06607/06608 बीना-गुना-बीना ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61611/61612, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06613/06614 झालावाड़सिटी-कोटा-झालावाड़सिटी मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61619/61620, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06617/06618 कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61601/61602 से चलेगी। इसी प्रकार स्पेशल ट्रेन नम्बर 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61617/61618, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61603/61604, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06625/06626 कटनी-सतना-कटनी मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61605/61606, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06635/06636 सतना-मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61607/61608, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06637/06638 सतना-मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61609/61610, स्पेशल ट्रेन नम्बर 05703/05704 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 51703/51704, स्पेशल ट्रेन नम्बर 05705/05706 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 51705/51706, स्पेशल ट्रेन नम्बर 05713/05714 जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 51707/51708 से चलेगी। इसके अलावा स्पेशल ट्रेन नम्बर 05833/05834 कोटा-मंदसौर-कोटा ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 59833/59834, स्पेशल ट्रेन नम्बर 05913/05914 कोटा-यमुना ब्रिज आगरा-आगरा फोर्ट-कोटा ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 59813/59814 से चलेगी तथा इन ट्रेनों सहित कुल 56 ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल की शामिल है।