क्या बंद हो जाएगी लाड़ली बहना समेत शिवराज मामा की यह योजनाएं? सीएम मोहन यादव ने कर दिया बड़ा खुलासा!

MP Ladli Behna Yojana | मध्य प्रदेश अनूपपुर (Madhya Pradesh Anoopur) के नागरिको के लिए बड़ी खबर है। बता दें की एमपी के सीएम यादव ने जिले के नागरिको को सौगात दी है। इसी के साथ ही सीएम ने पूर्व में शिवराज सरकार की योजनाओ को लेकर बात की है।

 
cm mohan yadav

MP Ladli Behna Yojana | मध्य प्रदेश अनूपपुर (Madhya Pradesh Anoopur) के नागरिको के लिए बड़ी खबर है। बता दें की एमपी के सीएम यादव ने जिले के नागरिको को सौगात दी है। इसी के साथ ही सीएम ने पूर्व में शिवराज सरकार की योजनाओ को लेकर बात की है।

सीएम ने ऐलान किया है कि अनूपपुर में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के सहयोग से मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। अनूपपुर में ही गीता भवन, स्पोर्ट कॉम्पलेक्स, बस स्टैण्ड और न्यायालय भवन बनेगा। 

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अनूपपुर के कोतमा को भी 100 बिस्तरीय अस्पताल के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बनाने की सौगात दी। बिजुरी उप तहसील को तहसील बनाने, बिजुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन करने एवं अन्य विकास कार्यों की घोषणा की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जानकारी देते हुआ कहा कि युवा, नारी, गरीब और किसान के कल्याण के लिये हमारी सरकार कृत-संकल्पित है, इनको आधार स्तंभ के रूप में परिभाषित किया है। मध्यप्रदेश सरकार चार मिशन, युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण मिशन बनाकर काम करने जा रही है। 

सीएम ने अपने भाषण में कहा की रोजगार और स्व-रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिये सरकार ने निर्णय लिया है कि पूर्व से संचालित जन-कल्याण की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में बिजली, सड़क, पानी के बाद युवाओं को रोजगार मुहैया कराने हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपने बलबूते पर कुछ कर सकें और अपनी जिंदगी बेहतर बना सकें, इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों सहित सभी जिलों में औद्योगिक पार्क और आईटी पार्क बनाने के प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश देश का नंबर वन प्रदेश बने, इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।