रीवा में रील बनाने के चक्कर जलप्रपात में गिरी महिला पति ने बताया कैसे हुई घटना, जानिए पूरा मामला

रीवा जिले का खूबसूरत पर्यटक स्थल क्योटी जलप्रपात मौत का कुआं बनता जा रहा है 
 
Rewa


यहां आए दिन कोई न कोई मौत हो रही है बीते दिन प्रयागराज उत्तर प्रदेश से एमपी के क्योटी जलप्रपात में पति-पत्नी आए थे जहां क्योटी जलप्रपात में दुर्घटना के शिकार हो गए घटना बीते दिन दोपहर लगभग 2:00 बजे की बताई गई है वीडियो ग्राफी के दौरान महिला जलप्रपात में गिर गई बताया गया है कि वर्तिका पटेल उम्र 27 वर्ष और उनके पति सौरभ पटेल पिता रामनिवास पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी थाना क्षेत्र कर्नलगंज उत्तर प्रदेश से क्योटी जलप्रपात में घूमने आए हुए थे जलप्रपात के ऊपर फोटोग्राफी करते समय यह दुर्घटना हुई है जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई देखा जाए तो क्योटी जलप्रपात में जलप्रपात में आए दिन इसी तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं महिला के जलप्रपात में गिरने की सूचना स्थानीय लालगांव पुलिस को दी गई थी जहां मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी आर बी सिंह और उनकी टीम ने मनगवां एसडीओपी और गढ़ थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल एनडीआरएफ टीम भेजी गई और रेस्क्यू

ऑपरेशन कर

Tags