पति की मृत्यु के 5 साल तक दर-दर भटकती रही महिला: नहीं मिला रहा संबल योजना का लाभ, कमिश्नर जनसुनवाई में लगाई गुहार

शहडोल में मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित हुई। 
 
Shahdol

Shahdol MP News: जहां संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने आए हुए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। इस दौरान कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उक्त जनसुनवाई में एक ऐसी महिला अपनी व्यथा लेकर पहुंची। जिसके पति की मृत्यु के 5 साल बीत जाने के बावजूद भी संबल योजना का लाभ हासिल नहीं है। 

ग्राम लमरो तहसील सोहागपुर जिला शहडोल निवासी अनीता सिंह गोंड पति स्व. पंचलाल सिंह गोंड ने अपना आवेदन देकर बताया कि, उनके पति की मृत्यु बीमारी के कारण 5 वर्ष पूर्व हो गई थी। पति का संबल कार्ड बना हुआ था। मृत्योपरांत संबल योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं किया गया है। योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान कराया जाए। आवेदन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि, मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करें।

Tags