स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कार्यशाला: ओडीएफ प्लस-मॉडल ग्राम बनाने पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित सचिवों ने सीखा गुर, वर्चुअल माध्यम से दी गई विस्तृत जानकारी

शहडोल। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) फेज-2 अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों एवं सचिवों का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को हुआ।
 
sss

Shahdol MP News: कार्यक्रम जिला पंचायत के तत्वावधान में स्थानीय मानस भवन में किया गया। कार्यशाला में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, मल कीचड प्रबंधन, गोबरधन योजना, 15 वें वित्त टाईड फण्ड, जल जीवन मिशन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके साथ ही सभी को ग्राम स्तर पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का सफल कियान्वयन करने, ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस-मॉडल ग्राम बनाये जाने संबंधित जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में राज्य स्वच्छ भारत मिशन उपायुक्त अजीत तिवारी, एमआईएस को-आर्डिनेटर अरविन्द श्रीवास्तव, राज्य सलाहकार कृपाशंकर, ईशा सिंह, सौरभ खण्डेलवाल, प्रियव्रत पाण्डेय, विवेक यादव वर्चुअल रूप से जुड़कर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) फेज-2 के संबंधित विभिन्न घटकों के बारे में बताया।

इसके साथ ही भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर के प्रतिनिधियों ने मानकीकरण गुणवत्ता एवं प्रमाणन की गतिविधियों का विकास के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, विधानसभा क्षेत्र जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह, ब्यौहारी विधायक शरद कोल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलवती सिंह, राजेश जैन सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारी व कर्चमारी उपस्थित रहे।

Tags