लॉन्च हुई Xiaomi 14 सीरीज, तगड़ा है कैमरा और प्रोसेसर- जानें इंडिया में लॉन्च से पहले कीमत

भारत में ये 7 मार्च को लॉन्च होगा. कैमरा, बैटरी के मामले में ये फोन काफी तगड़ा है. जानिए

MWC इवेंट की शुरुआत हो गई है.जो कि साल 2024 का सबसे बड़ा टेक शो है

इसी के बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाता है. लेटेस्ट एग्जांपल है Xiaomi का

Xiaomi ने ग्लोबली अपनी मचअवेटेड Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च कर दी है

इसमें 14 और 14 Ultra शामिल है. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.

इवेंट में कंपनी ने अपना अपग्रेडेड स्मार्ट इकोसिस्टम "Human X Car X Home," भी शेकेस किया

Xiaomi 14, Xiaomi 14 Ultra

इसके अलावा Xiaomi ने इवेंट के दौरान Xiaomi 14, Xiaomi 14 Ultra, Xiaomi Pad 6S Pro 12.4, Xiaomi Watch S3, Xiaomi Smart Band 8 Pro, और Xiaomi Watch 2 को लॉन्च किया.

ग्लोबली लॉन्च हुआ Xiaomi 14- ये हैं स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi 14 एक मिनिमलिस्ट एस्थेटिक डिजाइन के साथ आता है. इसका 152.8mm x 71.5mm x 8.20mm साइज है, जिसका बैक पैनल कर्व्ड है. इसकी डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है

xiaomi 14

कैमरा की बात करें तो Xiaomi 14 ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है, जो कि डाइवर्स फोटोग्राफी के लिए 14mm से 75mm तक की कवरेज करता है