MP के रीवा जिले में सब्जी ख़रीद रहे युवक पर प्राण घातक हमला -जबलपुर रेफर

Rewa MP News: रीवा में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू मौर्य हमेशा की तरह सुबह जयस्तंभ चौक में सब्जी खरीद रहे थे उसी समय रिंकू सोनी वहां आया किसी मामूली बात को लेकर सोनू मौर्य और रिंकू सोनी के बीच बहस हो गयी बहस इतनी बढ़ गयी कि रिंकू सोनी ने आव देखा ना ताव सोनू मौर्य पर धार दार हथियार से सिर पर वार कर दिया जिससे सोनू मौर्य का सिर फट गया और वो लहू लोहान हो गया वहीं रास्ते से गुजर रहे सिटी कोतवाली के कॉन्स्टेबल अंजन कुमार सिंह ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कर दोनों पक्षो को कोतवाली ले आये ।
सोनू मौर्य को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसके सिर पर 10 टाँके लगायें गये । रिंकू सोनी जोर जोर से शहर के बड़े भाजपा नेता का नाम लेकर अपने आप को उसका आदमी बता रहा था ।
सोनू मौर्य के सिर की चोट की गंभीरता देखते हुए सोनू मौर्य को जबलपुर रेफर किया है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है ।
जानकारी के मुताबिक रिंकू सोनी यह आदतन अपराधी होकर आए दिन झगड़ा करना मारपीट करना उसकी आदत में शुमार है । उससे काफी लोग परेशान है और लोगो ने पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग की है ।