कांग्रेसियों की बढ़ी मुश्किल: शहडोल निवासी युवक ने जिलाध्यक्ष सहित प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी नोटिस, धारा 500 अंतर्गत न्यायालय में पहुंच सकता है मामला

 
कांग्रेसियों की बढ़ी मुश्किल: शहडोल निवासी युवक ने जिलाध्यक्ष सहित प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी नोटिस, धारा 500 अंतर्गत न्यायालय में पहुंच सकता है मामला

Shahdol MP News: शहडोल में निश्चित ही चुनाव में भाजपा का विजयी होना संगठनात्मक रुप से एकजुटता का प्रमाण है। तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस में आपसी गुटबाजी और एसी कमरे में बैठकर संगठन को चलाना कहीं न कहीं भारी पड़ा है। यही वजह है कि, भारी परिवर्तन रूपी हवा को भी कांग्रेस सही ‌दिशा न दे सकी और बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

खैर, इस चुनाव में पार्टियों की जीत और हार अपनी-अपनी जगह है। लेकिन एक बड़ा विचारणीय विषय यह है कि, कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ पदों को धारित करने या सुशोभित करने वाले लोगों ने ही इस चुनाव में पार्टी की लुटिया डुबोने का काम कर दिखा दिया है। यहां सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी थी और सभी ब्रांड एंबेसडरों की अपनी-अपनी सोंच भी! बहरहाल, इस चुनाव के बाद हार का सामना करने वाली राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस जहां अब हार का सामना करने के बाद मंथन में जुटी हुई है।

वहीं दूसरी ओर, इन तमाम दुख-दर्द एवं समस्याओं के बीच अब कांग्रेस पार्टी के स्थानीय जिलाध्यक्ष की कार्यशैली ने उनके सहित पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुश्किल में ला खड़ा किया है। दरअसल, जिलाध्यक्ष के विरुद्ध बीते कई दिनों से एक स्थानीय व्यक्ति ने विरोध का ऐसा सुर बजाया है कि, अब वह पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और जिम्मेदारों के लिए भी महत्वपूर्ण जबाबदेही को तय करता दिख रहा है।

हम बात कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता की, जिनके ऊपर स्थानीय निवासी शक्ति सिंह चंदेल ने बुढ़ार रोड स्थित गणेश मंदिर में बने तथाकथित ट्रस्ट को हाईकोर्ट के आदेश पर भंग कराया। जिसमें सुभाष गुप्ता एक लंबे अर्से से अध्यक्ष रहे हैं। शक्ति ने आस्था के नाम पर लूट का खुलासा करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता पर धार्मिक आस्था पर चोंट, मंदिर को प्राप्त दान राशि गबन और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

इतना ही नहीं शक्ति ने मुख्यालय से से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कंचनपुर में आदिवासी की जमीन को कूट रचित तरीके से हाथियाने का आरोप भी लगाया था। शक्ति ने दस्तावेजों को एसडीएम को में प्रस्तुत कर कार्रवाई करने की मांग रखी है, जो विचाराधीन है। उन्होंने, पुलिस प्रशासन से उक्त दोनों प्रकरणों में संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने आवेदन भी किया है।

वहीं अब ताजा मामला यह सामने आया है कि, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सहित प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धारा 500 के अंतर्गत नोटिस भेजा है। यह नोटिस भी शक्ति सिंह चंदेल ने ही शुक्रवार को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से तीनों को भेजा है। उक्त नोटिस के माध्यम से जबाब मांग की गई है और आगामी दिनों में धारा 500 के अंतर्गत न्यायालय में मामला भी प्रस्तुत किया जाएगा।

इनका कहना है...

अपने अपराध को छुपाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कांग्रेस के लेटर पेड का उपयोग कर, स्थानीय थाने में मेरे विरुद्ध झूठी शिकायत की थी। जिसके विरुद्ध मैंने यह नोटिस भेजी है। सुभाष के और भी मामले हैं, जिनका जल्द ही खुलासा करूंगा।

शक्ति सिंह चंदेल

शहडोल।

Tags