रीवा-बिलासपुर, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस समेत छत्तीसगढ़ की 30 ट्रेनें रद्द, फटाफट से चेक करें List

 
रीवा-बिलासपुर, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस समेत छत्तीसगढ़ की 30 ट्रेनें रद्द, फटाफट से चेक करें List

Chhattisgarh Express Train Cancelled List In Hindi: छत्तीसगढ़ के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रहीं है। यह खबर रेल्वे यातायात को लेकर है। बता कि भारतीय रेल्वे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे दिवाली और चुनाव में वोट डालने आए घर आए लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मतदान के बाद यात्री अब वापसी की तैयारी में जुटे ही थे कि रेलवे ने चुनाव खत्म होते ही ट्रेनों को रद्द करने का मैसेज भेज दिया।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  1. चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर 25 नवंबर से 4 दिसंबर।
  2. चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर 25 नवंबर से 4 दिसंबर।
  3. बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्स. 23 नवंबर से 4 दिसंबर।
  4. इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्स. 24 नवंबर से 5 दिसंबर।
  5. बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 22 नवंबर से 4 दिसंबर।
  6. भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 6 दिसंबर।
  7. उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 25 नवंबर व 2 दिसंबर।
  8. शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस 26 नवंबर व 3 दिसंबर ।
  9. संतरागाछी - जबलपुर एक्सप्रेस 29 नवंबर।
  10. जबलपुर- संतरागाछी एक्सप्रेस 30 नवंबर।
  11. शालीमार-भुज एक्सप्रेस 25 नवंबर व 2 दिसंबर।
  12. भुज - शालीमार एक्सप्रेस 28 नवंबर व 5 दिसंबर।
  13. जबलपुर - अम्बिकापुर एक्स. 24 नवंबर से 4 दिसंबर।
  14. अम्बिकापुर- जबलपुर एक्स. 25 नवंबर से 5 दिसंबर।
  15. बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 4 दिसंबर।
  16. रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 दिसंबर।
  17. दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 26 नवंबर व 3 दिसंबर।
  18. अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस 27 नवंबर व 4 दिसंबर।
  19. दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 30 नवंबर व 7 दिसंबर।
  20. नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 2 दिसंबर व 9 दिसंबर।
  21. लखनऊ-रायपुर गरीबरथ 27 नवंबर, 1 और 4 दिसंबर।
  22. रायपुर- लखनऊ गरीबरथ 28 नवंबर, 2 व 5 दिसंबर।
  23. रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस 29 नवंबर।
  24. संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 30 नवंबर।
  25. बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 24 नवंबर से 4 दिसंबर।
  26. गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 25 नवंबर से 5 दिसंबर।
  27. रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 24 नवंबर से 4 दिसंबर।
  28. चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 25 नवंबर से 5 दिसंबर।

Tags