4 July 2024 Bharat Bandh- School Holiday: क्या 4 जुलाई को भारत बंद है? स्कूलों में छुट्टी को लेकर UPDATE

4 July Bharat Bandh, School Holiday News In Hindi: देश में कोई न कोई ट्रेंडिंग टॉपिक चलता रहता है। सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार की न्यूज़ वायरल होती रहती है। इसी बीच 4 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी और भारत बंद को लेकर खबरे वायरल हो रही हैं। इन्ही खबरों के बारे में हम जानकारी लेकर आये हैं। पहली खबर गुरुवार को स्कूलों में छुट्टी को लेकर है। 

 
4 july bharat bandh school holiday news

4 July Bharat Bandh, School Holiday News In Hindi: देश में कोई न कोई ट्रेंडिंग टॉपिक चलता रहता है। सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार की न्यूज़ वायरल होती रहती है। इसी बीच 4 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी और भारत बंद को लेकर खबरे वायरल हो रही हैं। इन्ही खबरों के बारे में हम जानकारी लेकर आये हैं। पहली खबर गुरुवार को स्कूलों में छुट्टी को लेकर है।

4 July School Holiday: यहाँ बंद रहेंगी स्कूल 

बता दें की  देश भर में भरी बारिश का दौर जारी है। तो वहीं भारतीय मौसम विभाग का बारिश पर अलर्ट के बाद कई राज्यों में वहां के प्रशासन ने ठोस कदम भी उठायें हैं। 

बता दें की भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से भारी बारिश के अलर्ट  के बाद उत्तराखंड के दो जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। प्रशासन ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत भी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारी बारिश के अलर्ट के बाद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में 4 जुलाई को स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

वार्ता रिपोर्ट के अनुसार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गुरुवार को भारी बारिश का अंदेशा जताने के साथ ही 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है।

ऐसे में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर दोनों जिलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ ही कक्षा एक से 12 तक के सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। 

बता दें की बीते दिन से पूर्वी राज्य मणिपुर में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मणिपुर में सोमवार से लगातार जारी बारिश की वजह से कई क्षेत्रों के बाढ़ आ गई है। नदियों के जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 3 जुलाई से दो दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है।

बता दें की मणिपुर शिक्षा निदेशालय (Manipur Directorate of Education) द्वारा मंगलवार को जारी एक नोटिस में कहा गया,"नदी के बढ़ते जल स्तर और इसके कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ आने, लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात कुछ और दिन रहने की आशंका के मद्देजनर राज्य के सभी सरकारी,प्राइवेट,सहायता प्राप्त और केंद्रीय स्कूल  4 जुलाई को बंद रहेंगे।

4 July Bharat Bandh News In Hindi

स्कूलों में छुट्टी की खबर के बीच कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स में भारत बंद की भी खबरे वायरल हो रहें हैं। हमने जब इसके फैक्ट चेक करने की कोशिश की तो हमने कुछ हाथ नहीं लगा। इससे जुडी जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलेगी हम आपसे जरूर साझा करेंगे।