बड़ी खबर! अंतरराज्यीय किडनी रैकेट के 8 लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस DCP (क्राइम) अमित गोयल ने अंतरराज्यीय किडनी रैकेट पर बताया, "हमने अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Fri, 19 Jul 2024

Delhi Crime News: जिसमें संदीप आर्य मुख्य सरगना है। ये मरीज और डोनर की पहचान करते थे और फिर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रांसप्लांट करवाते थे।
संदीप एक ट्रांसप्लांट के 40 लाख रुपये लेता था... इन 8 लोगों में कोई फर्जी दस्तावेज तैयार करता था, कोई डोनर को लाता था... ये मरीज के रिश्तेदार के नाम पर दस्तावेज तैयार करते थे... दस्तावेजों की जांच की जा रही है... 6 राज्यों में 11 अस्पतालों के बारे में पता चला है जहां ये ऐसा करते थे... हमने 5 मरीज और 2 डोनर को ट्रैक किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
हमें शिकायत मिली थी कि संदीप आर्य नाम के शख्स ने ट्रांसप्लांट के लिए 35 लाख रुपये लिए थे लेकिन ट्रांसप्लांट नहीं हुआ..."