भारत में China के Mycoplasma Pneumonia को लेकर बड़ा अपडेट
Fri, 8 Dec 2023

China Mycoplasma Pneumonia AIIMS News देश के ला खों नागरिकों के लिये बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया की उन खबरों का खण्डन किया है जिनमें कहा गया था कि दिल्ली के एम्स में चीन में फैले निमोनिया से सम्बंधित बैकटीरिया के रोगी मिले हैं। मंत्रालय ने इन खबरों को गुमराह करने वाली बताया है।
एक बयान में स्वास्थ्य
ने स्पष्ट किया है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स ( All India Institute of Medical Sciences) में आए सात रोगियों का बच्चों में श्वसन सम्बंधी हालिया संक्रमण के मामलों से कोई सम्बंध नहीं है। हाल ही में चीन सहित विश्व के कुछ भागों में बच्चों में ऐसे संक्रमण के मामले सामने आए थे।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि दिल्ली के एम्स में जांच किए गए छह सौ ग्यारह नमूनों में कोई भी माइकोप्लाज्मा निमोनिया ( mycoplasma pneumonia) से सम्बंधित नहीं है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि वह राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में है और दिन-प्रतिदिन स्थिति पर निगरानी रख रहा है।