Bihar School Closed: शिक्षा विभाग का नया आदेश, अब जून में इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Bihar Me Sarkari School Kab Khulega 2024 News, School Holiday News: राज्य भर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार राज्य सरकार  (Bihar Government) ने सभी विद्यालयों को 11 से 15 जून तक बंद करने का आदेश सभी जिलों को दिया है।

 
Bihar School Closed

Bihar Me Sarkari School Kab Khulega 2024 News, School Holiday News: राज्य भर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार राज्य सरकार  (Bihar Government) ने सभी विद्यालयों को 11 से 15 जून तक बंद करने का आदेश सभी जिलों को दिया है।

बता दें की इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे संबंधित आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा (Director of Secondary Education Sunny Sinha) की ओर से सोमवार को जारी किया गया है।

स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बिहार राज्य शिक्षा विभाग (Bihar State Education Department) के आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार 14 जून तक राज्य के अनेक स्थानों में उष्ण लहर (Bihar Heat Wave) की स्थिति बने रहने की सूचना दी गयी है।

शिक्षकों की भी रहेगी छुट्टी

भीषण हीट वेव के चलते सरकार ने 11 से 15 जून तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान विद्यालयों के शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे। बता दें की राज्य सरकार ने इसके पहले भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य के सभी विद्यालयों में आठ जून तक छुट्टी दी गयी थी। उसके बाद स्कूलों में सोमवार को पढ़ाई शुरू हुई, लेकिन भीषण गर्मी एवं लू लहर के मद्देनजर बड़ी संख्या में बच्चे बीमार पड़ गए। इस स्थिति के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को 15 जून तक बंद करने का फैसला लिया है।

Tags