ओडिशा में बड़ा हादसा, महानदी में पलटी 60 लोगों से भरी नाव, डूबने वालों में ज्यादातर छत्तीसगढ़ के लोग

Mahandi River Accident: ओडिशा के पत्‍थर सेनी मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया है. 
 
mahandi river accident, odisha mahandi river accident, mahandi river, boat capsized in mahanadi river, patthar saini temple, chhattisgarh news,
Mahandi River Accident: ओडिशा के पत्‍थर सेनी मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया है. 60-70 श्रद्धालुओं से भरी एक नाव महानदी में पलट गई है. इस हादसे में 7 से 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है. वहीं, एक महिला की बॉडी मिली है. नाव में सवार ज्यादातर लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

Tags