कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! सरकार कर रही है इस प्रस्ताव पर विचार, पीएफ और पेंशन में मिलेगा बड़ा फायदा

EPF Salary Limit Update:  वर्तमान में ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम मजदूरी 18000 और 25000 रुपये के बीच है, इस प्रस्ताव को लागू करने पर सीधा असर ईपीएफ योजना और कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में किये जाने वाले योगदान की राश‍ि पर भी पड़ेगा।
 
employee

देश के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केन्द्र की मोदी सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत वेतन सीमा को बढ़ाने की तैयारी में है। खबर है कि EPFO के तहत वेतन सीमा को अब ₹15,000 से बढ़ाकर कम से कम ₹21,000 किया जा सकता है। इससे कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। ल‍िमिट बढ़ने पर अंशदान बढ़कर 2520 रुपये हो जाएगा यानी आपकी इनहैंड सैलरी 720 रुपये कम हो जाएगी, लेक‍िन इसका लाभ लॉन्‍ग टर्म में ईपीएफ कॉन्‍ट्र‍िब्‍यूशन और र‍िटायरमेंट के बाद म‍िलने वाली पेंशन में देखने को मिलेगा।

वेज लिमिट बढ़ने से लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र की तरफ से कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना के तहत वेज ल‍िमि‍ट को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये करने की तैयारी है। इससे पहले केंद्र की तरफ से इस ल‍िम‍िट को 2014 में बढ़ाया गया था तब पीएफ वेज ल‍िम‍िट को 6500 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये क‍िया था। अगर ऐसा हुआ तो लाखों सैलरीड क्‍लॉस को लाभ मिलेगा।
  • वर्तमान में ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम मजदूरी 18000 और 25000 रुपये के बीच है, इस प्रस्ताव को लागू करने पर सीधा असर ईपीएफ योजना और कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में किये जाने वाले योगदान की राश‍ि पर भी पड़ेगा। इसके साथ ही र‍िटायरमेंट के समय कर्मचारी को मिलने वाली पेंशन पर भी इसका असर पड़ेगा। इसके लिए सभी विकल्पों का मूल्यांकन क‍िया जा रहा है लेकिन अंतिम फैसला नई सरकार के गठन के बाद ही लिया जाएगा।

ऐसे समझें किस तरह मिलेगा वेतन में फायदा

  • उदाहरण के तौर पर, वर्तमान में कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) अकाउंट में होने वाले योगदान का कैलकुलेशन 15,000 रुपये प्रत‍ि माह के मूल वेतन के आधार पर क‍िया जाता है। इसके आधार पर कर्मचारी की सैलरी से 1800 रुपये के अंशदान की कटौती की जाती है और इसके आधार पर ही ईपीएस अकाउंट में अधिकतम योगदान 1,250 रुपये महीने तक सीमित है।
  • वेज ल‍िमि‍ट के बढ़कर 21,000 रुपये होने से ईपीएस पर भी असर होगा। इसके बाद मंथली ईपीएस कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन 1,749 रुपये (21000 रुपये का 8.33%) हो जाएगा।
  • मान लीजिए यद‍ि क‍िसी कर्मचारी की 60 महीने के दौरान एवरेज सैलरी 15,000 रुपये महीना है तो पेंशन की गणना भी इसी राश‍ि पर होगी। कर्मचारी के 20 साल से ज्‍यादा काम करने पर सर्व‍िस ल‍िम‍िट में दो साल बोनस के रूप जुडेंगे, ऐसे में (32×15,000)/70= 6,857 रुपये होगी, लेक‍िन यही कैलकुलेशन यद‍ि 21000 रुपये की वेज ल‍िम‍िट पर हो तो (32×21000)/70= 9600 रुपये हो जाएगी।इससे मंथली पेंशन में 2,743 रुपये और सालाना 32,916 रुपये का लाभ मिलेगा।
  • बता दे कि कर्मचारी अपना पूरा योगदान ईपीएफ अकाउंट में जमा करता है, लेक‍िन एम्‍पलॉयर के 12% में से 8.33% कर्मचारी पेंशन योजना (EPS)  और बाकी 3.67% ईपीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है। ईपीएफ स्‍कीम के तहत सैलरी ल‍िमि‍ट बढ़ने से र‍िटायरमेंट के समय म‍िलने वाली पेंशन में भी वृद्धि होगी।

Tags