Cyclone Hamoon: भीषण चक्रवाती तूफान में बदला 'हामून', 110 KM प्रतिघंटे तक पहुँच सकती है रफ़्तार

 
Cyclone Hamoon: भीषण चक्रवाती तूफान में बदला 'हामून', 110 KM प्रतिघंटे तक पहुँच सकती है रफ़्तार

Cyclone 'Hamoon' News Location, Speed In Hindi: साइक्लोनिक तूफान 'हामून' उत्तरीय बे ऑफ़ बंगाल के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है। इसको लेकर भारत समेत बांग्लादेश के तटीय इलाको को अलर्ट मोड में रख दिया गया है।

बता दें कि इसको लेकर बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग ने चट्टोग्राम और पायरा बंदरगाहों पर खतरे का निशान 7 फहराने की सलाह दी है, तो वहीं कॉक्स बाजार और मोंगला बंदरगाहों को खतरे का निशान क्रमशः 6 और 5 फहराने के लिए कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान के बांग्लादेश तट से टकराने और तीव्र होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 64 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, जिसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

इस तूफ़ान के चलते बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में तेज़ हवा के साथ भारी वर्षा जारी रह सकती है। उत्तरी खाड़ी और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाओं और ट्रॉलरों को अगली सूचना तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

Tags