School Holiday 2023: 9 सितंबर से स्कूलों में रहेगी छुट्टी, आदेश जारी, 1 से 12वीं तक के छात्रों को राहत
School Holidays Due To G20 Summit: स्कूली स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसका लाभ पहली से 12वीं तक के लाखो छात्रों को मिलेगा।
बता दें कि देश राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट को लेकर 8 से 10 सितंबर तक सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इसी के साथ ही शुक्रवार से सरकारी कार्यालय को भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार कुछ स्कूलों में सिलेबस को पूरा करने के लिए ऑनलाइन मोड (Online Mode) में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली स्कूल प्रशासन ने छात्रों और पैरेंट्स को स्कूल प्रशासन के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि दिल्ली राज्य शासन और शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को तीन दिनों तक शहर से बाहर जाने के लिए मना किया गया है। G20 Summit के तहत उनकी आवश्यकता पड़ सकती है। बता दें कि 11 सितंबर से दिल्ली में एक बार फिर से स्कूल अपने पूर्ववत समय पर संचालित होंगे।
1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रहने के साथ ही कॉलेज और विश्वविद्यालय को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान गवर्नमेंट, अर्थशासकीय सहित प्राइवेट और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा जाएगा।
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गुरुग्राम प्रशासन ने जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों से अपने कर्मचारियों को कल घर से काम करने के लिए कहने का निर्देश दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्त ने जानकारी दी है कि G20 Summit के मद्देनजर 8 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग -48 पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा जिसकी वजह से गुरुग्राम की सड़कों पर यातायात भीड़ हो सकती है। एडवाइजरी में जानकारी दी गई है कि ट्रैफिक की भीड से बचने के लिए सावधानी बरती जाये और यात्रा कम से कम की जाये।