IAS Transfer: नौकरशाही में बड़ा बदलाव, राज्य में एक साथ हुए 39 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 6 जिलों के DM बदले, देखें लिस्ट

राज्य में 45 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसमें 5 डीएम और 1 आईएफएस अफसर भी शामिल हैं।

 
IAS TRANSFAR

IAS Transfer 2024: उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है ।बुधवार देर रात को सरकार ने स्थानांतरण का आदेश जारी किया। इस सूची में सूची में 5 पीसीएस, एक आईएफएससी और 39 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल है। अफसर्प को नई पोस्टिंग मिली है।

हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून और पिथौरागढ़  डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बदले गए हैं। इसके अलावा अलग-अलग विभागों के अपर सचिव, आयुक्त, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के प्रभार में भी बदलाव हुआ है। आइए जानें किसे कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है-

इन जिलों के जिलाधिकारी बदले (Uttrakhand IAS Transfer)

हरिद्वार जिला अधिकारी धीरज गबर्याल को अपर सचिव ग्राम विकास पद पर तैनात किया गया है। साथ ही अपर सचिव पीडब्ल्यूडी और आयुक्त, ग्राम्य विकास का प्रभार भी सौंपा गया है।  देहरादून जिला अधिकारी सोनिका को सहकारिता अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है। सहकारिता निबंधक और यूसीएडीए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रभार भी सौंपा गया है। पिथौरागढ़  जिला अधिकारी पिथौरागढ़ में पद पर तैनात रीना जोशी को स्थानांतरित करके अपर सचिव सिंह, सिंचाई और लघु सिंचाई  के पद पर तैनात किया गया है। विनोद गिरी गोस्वामी को पिथौरागढ़ का नया DM बनाया गया है। आशीष भटगई को बागेश्वर का डीएम बनाया गया है। इस पद पर तैनात अनुराधा पाल को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का अपर सचिव बनाया गया है। अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर को प्रबंध निदेशक, केएमबीएन पद की जिम्मेदारी सौंप गई है। चमोली जिला अधिकारी हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पीएमजीएसआई और सचिव सेवा अधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके स्थान पर संदीप तिवारी को नियुक्त किया गया है।

इन पीसीएस और IFS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी (PCS Transfer)

पीसीएस अधिकारी दीपक सैनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी पद से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली पद पर तैनात किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की पद पर तैनात दिवेश शाशनी को मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा बनाया गया है। रामदत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद हल्द्वानी पद पर तैनात किया गया है। वही बी.एस चलाल को  निदेशक, प्रशासन एवं मॉनिटरिंग गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, पंतनगर पद पर तैनात किया गया है।  सुंदरलाल को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी और गिरीश  गुणवंत को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर धाकते को भी स्थानांतरित किया गया है। वह वर्तमान में मुख्यमंत्री विशेष सचिव, जलगाम पद पर तैनात हैं।

ये रही आईएएस स्थानंतरण की पूरी लिस्ट

TTRTR

Tags