ICAI CA September Result 2025: 3 नवंबर को जारी होगा आईसीएआई सीए सितंबर रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

How to Check the ICAI CA September 2025 Results: ICAI ने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि CA सितंबर 2025 परीक्षा का परिणाम 3 नवंबर को शाम तक घोषित कर दिया जाएगा।
 
ICAI CA September Result 2025

icai.nic.in result september 2025: देशभर के लाखों छात्र जो सितंबर 2025 में आयोजित ICAI CA परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने घोषणा की है कि CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 3 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे।

रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय

ICAI ने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि CA सितंबर 2025 परीक्षा का परिणाम 3 नवंबर को शाम तक घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, रिजल्ट किस समय जारी होगा, इसकी पुष्टि आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ घंटे पहले की जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी रिजल्ट पहले ICAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा।

कहां देखें ICAI CA सितंबर रिजल्ट 2025

उम्मीदवार निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

  • icai.org

  • icai.nic.in

  • caresults.icai.org

इन वेबसाइटों पर लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर और पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

 रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका

  1. सबसे पहले caresults.icai.org पर जाएं।

  2. परीक्षा के प्रकार (Foundation / Intermediate / Final) पर क्लिक करें।

  3. मांगी गई डिटेल — रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।

  4. ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

  5. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।

  6. रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

 ईमेल और SMS से भी मिलेगा रिजल्ट

ICAI ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यह भी बताया है कि छात्र रजिस्टर किए गए ईमेल आईडी पर भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, ICAI SMS सेवा के जरिए भी रिजल्ट भेजता है — इसके लिए उम्मीदवारों को CA (स्पेस) रोल नंबर टाइप कर निर्दिष्ट नंबर पर भेजना होगा।

 पासिंग क्राइटेरिया

CA परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत औसत अंक लाना जरूरी है। जो छात्र इन मानकों को पूरा करेंगे, वही सफल घोषित होंगे।

 अगले कदम: नवंबर से रजिस्ट्रेशन

जो छात्र सितंबर सत्र में पास हो जाएंगे, वे अब CA के अगले स्तर यानी इंटरमीडिएट या फाइनल के लिए नवंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वहीं, जो छात्र इस बार पास नहीं हो पाते हैं, वे दिसंबर से अगले सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 आधिकारिक वेबसाइट: https://icai.org

Tags