JEE Main April 2024 : फीस पर बड़ा अपडेट, 2 मार्च है आखिरी तारीख

 
JEE
जेईई-मेन अप्रैल सेशन आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च
- अब तक 1.40 लाख यूनीक कैंडिडेट्स बढ़े

JEE Main April 2024 जेईई मेन की तैयारियों जुटे मध्यप्रदेश के हजारों स्टूडेंट्स के लिए एक बेहद जरुरी खबर है। दरअसल देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया में फीस पेमेंट में आ रही परेशानी को एनटीए (NTA) ने सुधार दिया है। बता दें कि जेईई-मेन दूसरे सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसमें अभी तक 1 लाख 40 हजार नए यूनीक कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं और अंतिम तिथि 2 मार्च तक है।

फीस को लेकर ये थी समस्या

जेईई कोचिंग इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष चल रही आवेदन प्रक्रिया के आवेदन शुल्क जमा करवाने में स्टूडेंट्स को समस्या आ रही थी। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में केवल जनवरी सेशन के लिए ही आवेदन किया था और उसी के अनुरूप आवेदन शुल्क जमा करवाया था। ये स्टूडेंट्स दूसरे सेशन के लिए आवेदन करना चाह रहे थे तो उन्हें आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क जमा करने का विकल्प ही नहीं मिल पा रहा था और स्वतः ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण दिखाकर दोनों सेशन के लिए आवेदन का कर्न्फेमेशन दिया जा रहा था, जबकि परीक्षा शुल्क में केवल एक सेशन का ही परीक्षा शुल्क दिखाई दे रहा था। ऐसे में स्टूडेंट्स दूसरे सेशन के आवेदन शुल्क को जमा कर पा रहे थे, और ना ही दूसरे आवेदन नए कैंडिडेट की तरह भर पा रहे थे।

NTA ने दूर की समस्या

फीस संबंधित आ रही तकनीकी समस्या का समाधान अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कर दिया है और स्टूडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क भुगतान करने का विकल्प भी दे दिया गया है। अब स्टूडेंट्स दूसरे सेशन के लिए आवेदन शुल्क का अलग भुगतान कर पा रहे हैं। इस सुधार के बाद हजारों स्टूडेंट्स को राहत मिली है।

Tags