Jharkhand By Election: Yashoda Devi को 17000 से अधिक वोटो से हरा कर Baby Devi ने Dumri Vidhan Sabha Seat पर किया कब्ज़ा
Jharkhand By Election Dumri Vidhan Sabha Seat Result News: झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) की उम्मीदवार और उत्पाद विभाग की कैबिनेट मंत्री बेबी देवी (Baby Devi) ने उपचुनाव में डुमरी विधानसभा सीट (Dumri Assembly Seat) जीत ली है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीए गठबंधन की यशोदा देवी को 17 हजार एक सौ से अधिक मतों के अंतर से हराया।
बता दें कि झारखंड राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री जुगनॉथ महतो (Jugnauth Mahto) के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था। जुगनॉथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने इस जीत के लिए डुमरी की जनता को धन्यवाद दिया। जीत के बाद बेबी देवी ने कहा कि वह अपने दिवंगत पति के बचे हुए विकास कार्यों को पूरा करेंगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बेबी देवी को बधाई दी और राज्य में किये गये विकास कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।