MP Election 2023: कमलनाथ ने कहा- राम मंदिर सनातन का चिह्न है, कहा- भाजपा ऐसे बात कर रही है जैसे पार्टी का हो

 
MP Election 2023: कमलनाथ ने कहा- राम मंदिर सनातन का चिह्न है, कहा- भाजपा ऐसे बात कर रही है जैसे पार्टी का हो

MP Election 2023: पूर्व सीएम कमल नाथ ने गुरुवार को शिखरपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला।

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज (गुरुवार) अपने शिखरपुर स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''मुझे मतदाताओं पर पूरा भरोसा है.'' यह चुनाव किसी पार्टी या विधायक का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भविष्य का है, जिसे जनता तय करेगी।

अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विंडवाड़ा दौरे को लेकर कमलनाथ ने कहा, ''मैं घिरा हुआ हूं, छिंदवाड़ा की जनता ने 40 साल से मुझे वोट नहीं दिया, बल्कि अपना प्यार दिया है।'' टिकट बदलने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनका टिकट बदल दिया गया है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

समाजवादी पार्टी और जेडीयू के साथ गठबंधन के सवाल के जवाब में कमल नाथ ने कहा, ''हमने कोशिश की है लेकिन सीटों के चयन पर बात नहीं बन पा रही है.'' राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि वह ऐसे बोल रहे हैं जैसे राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी का है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है। यह हमारे सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक प्रतीक है यह किसी पार्टी का मंदिर नहीं है. राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के परिसर पर ईडी के हमले को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मतदाता सब देख रहे हैं. वह जो चाहे करे निशा भांगरे को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Tags