NEET UG 2024 Centre And City Wise Result Direct Link फटाफट से करें चेक

NEET UG 2024 Centre And City Wise Result Direct Link: NEET UG Controversy पर SC के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने नीट छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट (Neet Centre Wise Result 2024) ऑनलाइन जारी कर दिया है। 

 
NEET UG 2024

NEET UG 2024 Centre And City Wise Result Direct Link: NEET UG Controversy पर SC के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने नीट छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट (Neet Centre Wise Result 2024) ऑनलाइन जारी कर दिया है। 

आपको बता दें की 5 मई को आयोजित हुई NEET UG 2024, सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट एनटीए नीट यूजी (NTA NEET UG) की ऑफिसियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर अपलोड किया गया है.

जारी रिजल्ट को चेक करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर 'NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE' पर क्लिक करना होगा. रिजल्ट अपलोड करने के लिए SC ने शनिवार दोपहर 12 बजे तक की डेडलाइन दी थी.

कैसे चेक करें नीट यूजी मार्क्स | Neet Centre Wise Result 2024
 
स्टेप 1: सबसे पहले NEET UG की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: Home Page पर 'NEET (UG) Result 2024 City/Centre Wise' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां अपना वह शहर और सिटी दर्ज करें, जहां आपने नीट यूजी 2024 की परीक्षा दी थी. 
स्टेप 4: स्क्रीन पर पीजीएफ खुल जाएगी, इसमें सेंटर कोड-नाम, छात्रों का सीरियल नंबर और मार्क्स चेक करें. 
स्टेप 5: आगे के लिए Neet Centre Wise Result 2024 PDF Download करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.