MP में कमलनाथ ने विजयादशमी पर किया प्रदेशवासियों से बीजेपी के कुशासन को उखाड़ फेंकने का आह्वान

 
MP में कमलनाथ ने विजयादशमी पर किया प्रदेशवासियों से बीजेपी के कुशासन को उखाड़ फेंकने का आह्वान

विजयादशमी पर, कमल नाथ ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनसे सच्चाई को बनाए रखने और भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वह जो कहती है उसमें मतभेद ही नहीं बल्कि विरोधाभास भी है। कमलनाथ ने प्रदेश को घोटालों और भ्रष्टाचार की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए विश्वास जताया कि इस बार जनता सत्या का साथ देगी।

कमल नाथ ने ट्वीट किया:

कमल नाथ ने ट्वीट किया, ''बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयादशमी की समस्त मध्य प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज दशहरे के इस शुभ अवसर पर आइए हम सब एकजुट होकर सच्चाई का साथ दें और अपने मध्य प्रदेश से भ्रष्टाचार, अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी और कुपोषण के कुशासन को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। मुझे पूरा विश्वास है कि सत्य की जीत होगी। जय सिया राम '' ​​उन्होंने कहा, दशहरा का त्योहार हमें सत्य के साथ खड़े रहने की प्रेरणा देता है और मुझे विजय के इस उत्सव में सत्य की जीत पर पूरा भरोसा है।

'कांग्रेस आएगी और खुशहाली लाएगी':

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लगातार भाजपा पर राज्य को भ्रष्टाचार, क्रूरता, अन्याय, घोटाले, महंगाई और बेरोजगारी की खाई में धकेलने का आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता उनकी हकीकत को अच्छी तरह से समझ चुकी है और इस चुनाव में बीजेपी की हार तय है। आज दशहरे के मौके पर उन्होंने दोहराया कि त्योहारों का यह मौसम भी लोगों के लिए बदलाव लाएगा और राज्य में कुशासन का अंत करेगा. हम आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस ने 'कांग्रेस लाएगी खुशहाली' का नारा दिया है और उसका कहना है कि वह राज्य के हर व्यक्ति और वर्ग के हितों और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

Tags