होली में घर जाने के लिए रेलवे ने किया इंतजाम, इन रूट्स पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
रेलवे ने होली से पहले यात्रियों के लिए कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जानिए सभी ट्रेनों का रूट्स और टाइम टेबल.
Special Trains: यात्रीगण ध्यान दें! होली से पहले रेलवे ने यात्रियों के घर जाने का इंतजाम कर दिया है. रेलवे द्वारा दो रूट्स पर दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे द्वारा रोहतक-हांसी-रोहतक स्पेशल एक्सप्रेस को चलाया जाएगा. इसके अलावा हजूर साहेब नांदेड़ और हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से दोनों तरफ के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. जानिए इन रूट्स की स्पेशल ट्रेन का टाइम टाइबल.
Special Trains: रोहतक- हांसी-रोहतक स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल, इन स्टेशनों पर करेगी हाल्ट
रोहतक-हांसी-रोहतक (04489/04490) स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का रोहतक और हांसी से 17 फरवरी 2024 से शुभारंभ होगा. ट्रेन रोहतक जंक्शन से सुबह 09.45 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन हांसी सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन हांसी से दोपहर 11.50 बजे रवाना होगी और रोहतक जंक्शन दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन डोभ भाली (09.54/09.55, 13.03/13.04), मोखरा मदीना (10.08/10.09, 12.49/12.50), महम (10.27/10.28, 12.30/12.31), मुंढ़ाल कलां (10.37/10.38, 12.20/12.21), गढ़ी (10.53/10.54, 12.04/12.05) पर रुकेगी.
Special Trains: रोहतक-हांसी-रोहतक से चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन, जानिए स्पेशल ट्रेन
रोहतक-हांसी-रोहतक (04487/04488) 17 फरवरी और 18 फरवरी 2024 को रोहतक जंक्शन से रात 10.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन हांसी रात 12.10 बजे पहुंचेगी. वापसी में हांसी रात 12.50 बजे प्रस्थान करेगी और रोहतक जंक्शन रात 02.30 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन डोभ भाली (10.39/10.40, 02.03/02.04), मोखरा मदीना (10.53/10.54, 01.49/01.50), महम (11.12/11.13, 01.30/01.31), मुंढ़ाल कलां (11.22/11.23, 01.20/01.21), गढ़ी (11.38/11.39, 01.04/01.05) पर रुकेगी.
Special Trains: हजूर साहेब नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
हजूर साहेब नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन (07677) 18 फरवरी 2024 को हुजूर साहेब नांदेड़ से सुबह नौ बजे रवाना होगी. ट्रेन हजरत निजामुद्दीन दोपहर 02.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में हजरत निजामुद्दीन-हुजूर साहेब नांदेड़ (07678) 19 फरवरी 2024 को हजरत निजामुद्दीन से रात 11.10 बजे रवाना होगी. हुजूर साहेब नांदेड़ रात 03.30 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन आगरा छावनी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और बीना जंक्शन पर रुकेगी.