Financial Influencers पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा SEBI, निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाने में भी मदद मिलेगी

 
Financial Influencers पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा SEBI, निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाने में भी मदद मिलेगी

SEBI on Financial Influencers: सिक्योरिटीज मार्केट में डील करने पर सेबी (शेयर बाजार रेग्यूलेटर) ने मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी, जो खुद को सोशल मीडिया पर "बाप का चार्ट" कहता था, पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस फाइनेंशियल फ्लूएंसर के खिलाफ शिकायतों के बाद सेबी ने बुधवार 25 अक्टूबर 2023 को एक अंतरिम आदेश जारी कर शेयर बाजार में किसी भी तरह की डील करने पर बैन लगा दिया। साथ ही, सेबी ने नसीरुद्दीन अंसारी को बाजार में अवैध रूप से कमाये गए 17.2 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया

सेबी के होल-टाइम डायरेक्टर अनंत नारायण जी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि नासिर प्राइवेट ग्रुप्स ने ग्राहकों को शेयरों को लेकर अपने सुझाव देकर ग्राहकों को शेयर बाजार में मोटा मुनाफा देकर लुभाया था. सिक्योरिटीज मार्केट से जुड़े कोर्स। नसीरुद्दीन अंसारी के ट्विटर चैनल पर 78,000 फॉलोअर्स हैं, जबकि उसके यूट्यूब चैनल पर 4.43 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी ने गैर-रजिस्टर्ड निवेश एडवाइजरी की अध्यक्षता की। सेबी ने कहा कि नसीरुद्दीन अंसारी ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बताया था। उसने निवेशकों को शेयर बाजार से जुड़े एक व्यक्तिगत शिक्षण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए कहा। साथ ही शेयर बाजार में निवेश करने के लिए निवेशकों को भरोसा दिलाता था कि उन्हें मोटा मुनाफा मिलेगा। सेबी ने अपनी जांच में पाया कि उसने 2021 से 7 जुलाई 2023 तक 2.89 करोड़ रुपये का ट्रेडिंग लॉस किया है, जबकि वह 20 से 30 प्रतिशत का मुनाफा चाहता था।

नसीरुद्दीन अंसारी अब सेबी के अगले आदेश तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर शेयर बाजार में किसी भी खऱीदारी के साथ किसी भी प्रकार की डील नहीं कर सकेगा, चाहे वह इसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर करना चाहे। सेबी ने बाप ऑफ चार्ट से किसी भी शेड्यूल कमर्शियल बैंक में एस्क्रो अकाउंट खोलने और 15 दिनों के भीतर 17.2 करोड़ रुपये जमा करने की मांग की है।

Tags