MP Elections 2023: चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में BJP को झटका, जबलपुर में प्रभात साहू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

 
MP Elections 2023: चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में BJP को झटका, जबलपुर में प्रभात साहू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जबलपुर में मैराथन बैठक के एक दिन बाद बीजेपी के महानगर निगम अध्यक्ष प्रभास साहू ने इस्तीफा देकर एमपी की राजनीति में हलचल मचा दी है. साहू ने जबलपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष बिष्णुदत्त शर्मा को अपना इस्तीफा बताया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बीजेपी विभाग कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले में प्रभात साहू के खिलाफ हाईकमान में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

रविवार को अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए प्रभात साहू ने इस घटना में खुद को निर्दोष बताया और साथ ही पार्टी आलाकमान के रवैये पर भी उंगली उठाई. साहू ने दुखी होकर कहा, ''मैं 1980 से पार्टी से जुड़ा हूं।'' मैंने अपने 43 साल के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. जब मैंने पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला, तब भी कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की। "

नाराज भाजपा नेता प्रभात साहू ने कहा कि 21 अक्टूबर को पार्टी के मंडल कार्यालय पर हुए प्रदर्शन का आरोप उन पर लगाया गया है. उन्हें बीजेपी दफ्तर बुलाया गया. उन्हें अमित शाह जी से पांच मिनट बात करने को कहा गया. भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यालय में हंगामा करने वाले लोगों को बुलाकर आश्वासन दिया गया। मैं इससे आहत हूं।' "

पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जबलपुर में एक बड़े नेता ने शहर अध्यक्ष प्रभात साहू की शिकायत हाईकमान से की है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान प्रभात साहू की काफी आलोचना हुई थी। 17 नवंबर के बाद प्रभात साहू को बर्खास्त कर दिया जायेगा। इस बीच, जबलपुर की उत्तर-मध्य सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धीरज पटेरिया ने भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। धीरज पटेरिया ने 2018 में बगावत कर चुनाव लड़ा था. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और 30 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर बीजेपी के पूर्व मंत्री शरद जैन को हराया।

जबलपुर के एक वरिष्ठ नेता के साथ लंबे समय तक चले शीतयुद्ध और पार्टी कार्यालय में हुए हंगामे के बाद प्रभात साहू को हाईकमान ने निशाने पर लिया था। घटना के बाद चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने भी उन्हें तत्काल हटाने की सिफारिश की थी। लेकिन एक अन्य केंद्रीय मंत्री के चुनाव लड़ने के कारण वह बच गये। शुक्रवार को अमित शाह की मौजूदगी में हुई विभागीय बैठक में इस घटना से आहत नगर निगम अध्यक्ष प्रभात साहू ने आज इस्तीफा देने का बड़ा फैसला लिया।

Tags