MP Election 2023: खत्म हुआ सस्पेंस, कमलनाथ ने कर दिया ऐलान- इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी निशा बांगरे

 
MP Election 2023: खत्म हुआ सस्पेंस, कमलनाथ ने कर दिया ऐलान- इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी निशा बांगरे

MP Elections 2023: पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा भांगरे इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसकी घोषणा खुद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने की. उन्होंने कहा कि संगठन में बांगरे की जरूरत है।

MP चुनाव 2023 समाचार: छत्रपुर की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा भांगरे की चुनाव लड़ने की संभावना आखिरकार खत्म हो गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने निशा भांगरे के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि निशा बांगरे इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं. चंदवारा के नामांकन दाखिल करने के बाद कमल नाथ ने मंच से ऐलान किया कि निशा भांगरे इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं, प्रदेश में उनकी जरूरत कमल नाथ को है।

दरअसल, निशा भांगरे के इस्तीफे के बाद यह माना जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी उन्हें आमला सीट से मैदान में उतार सकती है. बांगरे चुनाव लड़ने की इच्छा जताने और उनके बारे में राय जानने के लिए कमल नाथ के घर पहुंचे। बाद में खबर आई कि चंदनवाड़ा में जनसभा के दौरान कमल नाथ उन्हें कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता देंगे। राजनीतिक गलियारों में अटकलें शुरू हो गईं कि इसी समय कमलनाथ भी अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर सकते हैं।

हालांकि, कमलनाथ ने साफ किया कि निशा बांगरे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. मंच से निशा भांगरे को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा, 'आप एक उदाहरण बनेंगी. कोई बात नहीं, आप चुनाव नहीं लड़ रहे हैं मुझे राज्य में आपकी सेवाओं की आवश्यकता है आज मैं आप सभी को बता रही हूं कि निशा भांगरे जैसी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, यह आपकी जिम्मेदारी है।

दरअसल, छत्रपुर के डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद निशा बांगरे सुर्खियों में थीं. उन्होंने इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने का इरादा जताया. हालांकि, जब सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी ने अमला से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। निशा बांगरे इसी आमला सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं. कांग्रेस पार्टी ने अंतिम सूची तक इस सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. लेकिन जैसे ही कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया, सरकार ने निशा भांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

निशा भांगरे ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ सकतीं. हालांकि उनके इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी उन्हें आमला सीट से मैदान में उतारेगी, लेकिन कमलनाथ ने इन अटकलों पर भी विराम लगा दिया है।

Tags