Tolins Tyres IPO: 40 देशो में काम करने वाली कंपनी Tolins Tyres लेकर आ रही IPO
Tolins Tyres IPO Details, Grey Market Premium, Opening And Closing Dates | देश में आईपीओ इन्वेस्टर्स के लिए लगातार गुड न्यूज़ सामने आ रही है। क्योंकि लगातार नए नए आईपीओ शेयर बाज़ार में लिस्ट हो रहे हैं। इन्वेस्टर्स के लिए एक और शानदार मौका सामने आया है। वर्ल्ड फेमस टायर कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इस कंपनी के नाम है Tolins Tyres. आइये जानते हैं Tolins Tyres IPO से जुडी सभी महत्वपूर्ण बाते..
Tolins Tyres IPO Details
Tolins Tyres ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज समेत अन्य ऐलान कर दिया है. Tolins Tyres द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार इस इश्यू के तहत टॉलिन्स टायर्स 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10,176,992 शेयर जारी करेगी. इनमें 200 करोड़ रुपये कीमत के 8,849,558 फ्रैश शेयर जारी होंगे। इसी के साथ ही 30 करोड़ रुपये मूल्य के 1,327,434 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बोली के लिए पेश किए जाएंगे। Tolins Tyers IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिज़र्व है।
Tolins Tyres IPO Opening And Closing Date
Tolins Tyres का IPO इन्वेस्टर्स के लिए 9 सिंतबर को ओपन होगा। इसी के साथ ही 11 सितंबर तक इसे सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा। इसी के साथ ही अगर प्राइस बैंड की बात करें, तो Tolins Tyers IPO Price Band 215-226 रुपये तय किया गया है। Tolins Tyres IPO 6 सितंबर को एंकर निवेशकों के लिए ओपन किया जाएगा।