Uttarakhand में भारी बारिश को लेकर Red Alert! School Holiday DM Order को लेकर बड़ा अपडेट
Uttarakhand Heavy Rainfall Alert,DM Order For School Holiday In Uttarakhand News Today: देश भर में मानसून अपनी पैठ जमा रहा है। तो वहीं कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी होगया है। मानसून के शुरुआत से ही कई राज्यों में भरी बारिश के चलते जन जीवन अस्तव्यस्त सा हो गया है।

Uttarakhand Heavy Rainfall Alert,DM Order For School Holiday In Uttarakhand News Today: देश भर में मानसून अपनी पैठ जमा रहा है। तो वहीं कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी होगया है। मानसून के शुरुआत से ही कई राज्यों में भरी बारिश के चलते जन जीवन अस्तव्यस्त सा हो गया है।
Uttarakhand Heavy Rainfall Alert
भारत के उत्तर और पूर्वी राज्यों में भारी बारिश जारी है तो कई राज्यों में भारी बारिश के आसार है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी भारी से भारी बारिश होने के आसार जताये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड और कुछ जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand Rainfall Rewa Orange Alert District List
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश के आसार हैं। जबकि देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें की इन सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने से जलभराव और भूस्खलन की समस्या हो सकती है। ऐसे में इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
DM Order For School Holiday In Uttarakhand
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच मंगलवार को भूस्खलन के कारण मलबा आने से 96 सड़कें बंद हो गईं। बताया जा रहा है की इनमें सबसे अधिक 47 ग्रामीण सड़कें हैं। लोक निर्माण विभाग ने 24 सड़कों को खोल दिया है। अब भी 72 सड़कें बंद हैं और उन्हें खोलने के लिए मशीनरी मौके पर तैनात है। ऐसे में अगर हालत बिगड़ते हैं तो प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग और कलेक्टर स्कूलों में छुट्टी का एलान करसकते हैं। अभिभावकों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
tomorrow weather, उत्तराखंड, uttarakhand weather, dm order for school in uttarakhand today, weather of tomorrow, red alert in uttarakhand, uttarakhand weather news, tomorrow weather haldwani