ENG VS NZ Dream 11 Prediction, Pitch Report: यह ड्रीम 11 टीम बना सकती है मालामाल!
8 September ENG VS NZ 1st T20 Dream 11 Prediction, Sophia Gardens Cardiff Pitch Report In Hindi: न्यूजीलैंड को इंग्लैंड दौरे मे इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है l सीरीज की शुरुवात 8 सितंबर को होने वाली है l ये मैच कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन में खेला जाएगा l यहाँ मैच भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे खेला जायेगा l इसे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बिच चार मैच की टी -20 सीरीज भी खेल गया था l जिसमे महेमान न्यूजीलैंड ने 2-0 से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करने के बाद सीरीज को 2-2 से बराबरी कर लिए था l दोनों ही टीम के लिए यहाँ सीरीज आने वाले वर्ल्डकप की तयारी के लिए बहोत महत्वपूर्ण है l
ENG VS NZ Dream 11 Prediction
- विकेट कीपर- जोस बटलर , डेवोन कॉनवे
- बैटर- जॉनी बेयरस्टो , हैरी ब्रूक , ग्लेन फिलिप्स
- ऑलराउंडर- डेरियल मिचेल, लियाम लिविंगस्टोन , सैम करन , मिचेल सेंटनर
- बॉलर- ट्रेंट बोल्ट , आदिल राशिद
- कप्तान- सैम करन
- उप-कप्तान- लियाम लिविंगस्टोन
ENG VS NZ Sophia Gardens Cardiff Pitch Report In Hindi
कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन की पिच संतुलित है. यहां पर बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की सम्भावना है. हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 24 बार मैच मे विजय मिली है l जबकि चेस करने वाली टीम को 23 बार मैच मे विजय मिली है. लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि टॅास जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ज्यादातर पसंद करती है l