AUS vs SA, WTC Final 2025: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट का नया बादशाह, लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से दी मात को

AUS vs SA, WTC Final 2025 Match Report: दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
 
fff

AUS vs SA, WTC Final 2025 Day 4: एडेन मार्करम के शानदार शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2025 Final) में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 282 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने आसानी से हांसिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे दिन के स्कोर 213/2 से आगे खेलने के लिए शनिवार (चौथे दिन) को मैदान पर उतरी। दक्षिण अफ्रीका के नाबाद रहे बल्लेबाज एडेन मार्करम और टेम्बा बावुमा बल्लेबाजी के लिए उतरे। दोनों टीम के स्कोर में 4 रन का इजाफा कर पाए थे कि कप्तान टेम्बा बावुमा 66 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के बाद ट्रिस्टन स्टब्स को मिचेल स्टार्क ने 8 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर चलता कर दिया। ऐसे में एडेन मार्करम और डेविड बेडिंघम ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों टीम के स्कोर को 276 रन तक पहुंचा पाए थे कि मार्करम 14 चौके संग 136 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद काइल वेरेन और डेविड बेडिंघम ने मिलकर टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 282 रन तक पहुंचाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। काइल वेरेन 4 रन और डेविड बेडिंघम 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली आईसीसी ट्रॉफी 1998 में जीता था। उस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी ‘नॉकआउट ट्रॉफी’ के नाम जाना जाता था। आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी 1998 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश की टीम को 4 विकेट से शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

यहां यह ध्यान देने वाली बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका 1992, 2007, 2015 और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार चुकी है। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी में भी 5 बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम खिताब नहीं जीत पाई थी। पिछले साल भी 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने हराया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में हराकर उसने अपने ऊपर लगे चोकर्स का दाग धो दिया है।

ऑस्ट्रेलिया का लगातार दूसरी बार विजेता बनने का सपना टूटा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC Final 2025 में हारकर ऑस्ट्रेलिया का लगातार दूसरी बार खिताबी जीत का सपना टूट गया है। पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब न्यूजीलैंड ने 2021 में भारत को 8 विकेट से हराकर जीता था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब 2023 में भारत को 209 रन से हराकर जीता था। इस तरह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अब तक न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया है, वहीं भारत दो बार तो ऑस्ट्रेलिया एक बार उपविजेता रही है।

WTC Final: संक्षिप्त स्कोरः

ऑस्ट्रेलियाः 212 (पहली पारी) और 207 (दूसरी पारी)

दक्षिण अफ्रीकाः 138 (पहली पारी) और 282/5* (दूसरी पारी)

Tags